नूंह. यह कहानी हरियाणा के मुस्लिम बहुल मेवात क्षेत्र के नूंह जिले के छोटे से गांव चंदैनी की है। कहने को नीति आयोग द्वारा जारी देश के 100 सबसे पिछड़े जिलों की सूची में नूंह शीर्ष पर है, लेकिन इस गांव की लड़कियां हर क्षेत्र में परचम फहरा रही हैं।
यहां के रिटायर्ड अधिकारी लियाकत अली की बेटी शामिया आरजू दुबई में एमिरेट्स एयरलाइंस में एयरोनॉटिक्स इंजीनियर के तौर पर काम कर रही हैं। अगस्त 2019 में शामिया आरजू ने पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली से शादी की थी।