
करनाल (हरियाणा). देश राजधानी दिल्ली में पहलवानों का धरना जारी है। रोजाना कई पार्टियों के नेता खिलाड़ियों के समर्थन उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं मेडल विजेता रेसलर गीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि गीता अपने पति के साथ पहलवानों केो समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर जा रही थीं। लेकिन पुलिस ने गीता को सिंधु बार्डर पर ही रोक लिया।, दिल्ली पुलिस का कहना है कि कानून-व्यपस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है।
गीता फोगाट ने कहा-ऐसी पुलिस पर मुझे शर्म आती है…
दरअसल, पुलिस के द्वारा रोके जाने की जानकारी खुद गीता फोगाट ट्वीट कर दी है। उन्होंने दावा किया है कि मैं दिल्ली के लिए निकली थी, जैसे ही मेरी गाड़ी करनाल बाइपास पर पहुंची तो दिल्ली पुलिस ने उनको रोक लिया। इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा-पुलिस मुझे थाने जाने वाली है। शर्म आती है मुझे ऐसी पुलिस पर…दिल्ली पुलिस की मनमानी पर…मुझे जंतर- मंतर पर मेरे भाई-बहनों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस कह रही है की दो ही रास्ते हैं या तो अपने घर वापस जाओ या फिर पुलिस के घर चलो। बेहद निंदनीय
दिल्ली पुलिस का बयान भी आया सामने
वहीं गीता फोगाट को हिरासत में लेने के मामले पर दिल्ली पुलिस का ट्वीट भी सामने आया है। उन्होंने लिखा- दिल्ली पुलिस विधि सम्मत प्रदर्शन के अधिकार का सम्मान करती है।कानून सम्मत तरीके से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसी भी प्रदर्शनकारी को मिलने से किसी को भी रोका नहीं गया है। अब देखना होगा कि दिल्ली पुलिस गीता फोगाट को जंतर-मंतर जाने देती है या नहीं।
बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट दे रहे धरना
बता दें कि WFI अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर देश को मेडल जिताने वाले तमाम बड़े पहलवान खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दिनों से महिला पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। भूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। धरना देने वाले इन पहलवानों में मुख्य रुप से बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट जैसे तमाम बड़े पहलवान शामिल हैं।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।