दिल्ली की इस पुलिस पर शर्म आती है...मुझसे कह रही थाने चलो, गीता फोगाट ने ट्वीट कर बयां किया पहलवानों का दर्द

हरियाणा की पहलवान गीता फोगाट और उनके पति को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि गीता फोगाट दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन करने के लिए जा रही थीं। इसलिए पुलिस ने उनको रोका है।

करनाल (हरियाणा). देश राजधानी दिल्ली में पहलवानों का धरना जारी है। रोजाना कई पार्टियों के नेता खिलाड़ियों के समर्थन उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं मेडल विजेता रेसलर गीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि गीता अपने पति के साथ पहलवानों केो समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर जा रही थीं। लेकिन पुलिस ने गीता को सिंधु बार्डर पर ही रोक लिया।, दिल्ली पुलिस का कहना है कि कानून-व्यपस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है।

गीता फोगाट ने कहा-ऐसी पुलिस पर मुझे शर्म आती है…

Latest Videos

दरअसल, पुलिस के द्वारा रोके जाने की जानकारी खुद गीता फोगाट ट्वीट कर दी है। उन्होंने दावा किया है कि मैं दिल्ली के लिए निकली थी, जैसे ही मेरी गाड़ी करनाल बाइपास पर पहुंची तो दिल्ली पुलिस ने उनको रोक लिया। इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा-पुलिस मुझे थाने जाने वाली है। शर्म आती है मुझे ऐसी पुलिस पर…दिल्ली पुलिस की मनमानी पर…मुझे जंतर- मंतर पर मेरे भाई-बहनों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस कह रही है की दो ही रास्ते हैं या तो अपने घर वापस जाओ या फिर पुलिस के घर चलो। बेहद निंदनीय

दिल्ली पुलिस का बयान भी आया सामने

वहीं गीता फोगाट को हिरासत में लेने के मामले पर दिल्ली पुलिस का ट्वीट भी सामने आया है। उन्होंने लिखा- दिल्ली पुलिस विधि सम्मत प्रदर्शन के अधिकार का सम्मान करती है।कानून सम्मत तरीके से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसी भी प्रदर्शनकारी को मिलने से किसी को भी रोका नहीं गया है। अब देखना होगा कि दिल्ली पुलिस गीता फोगाट को जंतर-मंतर जाने देती है या नहीं। 

बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट दे रहे धरना

बता दें कि WFI अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर देश को मेडल जिताने वाले तमाम बड़े पहलवान खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दिनों से महिला पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। भूषण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। धरना देने वाले इन पहलवानों में मुख्य रुप से बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट जैसे तमाम बड़े पहलवान शामिल हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025