गांधीनगर के 200 कुम्हारों को गृहमंत्री अमित शाह ने निशुल्क वितरीत किए Electric wheels

Published : Sep 30, 2020, 12:07 PM ISTUpdated : Sep 30, 2020, 12:10 PM IST
गांधीनगर के 200 कुम्हारों को गृहमंत्री अमित शाह ने निशुल्क वितरीत किए Electric wheels

सार

केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा के सांसद अमित शाह ने बुधवार को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 20 गांवों के करीब 200 कुम्हारों (potter) को बिजली के चाक (elctric wheels) का निशुल्क वितरण किया है। गृह मंत्री ने इसका वितरण नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया है। इसके तहत अब परंपरागत चाक के बजाय कुम्हार मिट्टी के बर्तन बनाने में बिजली के चाक का उपयोग कर पाएंगे। 

गांधीनगर. केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा के सांसद अमित शाह ने बुधवार को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 20 गांवों के करीब 200 कुम्हारों (potter) को बिजली के चाक (elctric wheels) का निशुल्क वितरण किया है। गृह मंत्री ने इसका वितरण नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया है। इसके तहत अब परंपरागत चाक के बजाय कुम्हार मिट्टी के बर्तन बनाने में बिजली के चाक का उपयोग कर पाएंगे। 

दरअसल जुलाई 2020 में भारत सरकार के उद्दम मंत्रालय के तहत खादी एवं ग्रामोद्दोग आयोग ने इन कुम्हारों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया था। इससे लाभार्थियों का कहना है कि जहां पहले परंपरागत चाक से मिट्टी के बर्तन बनाने में उन्हें करीब छह हजार रूपये की ही कमाई होती थी और साथ ही मेहनत और समय भी काफी लगता था लेकिन अब इन बिजली के व्हील के जरिए न सिर्फ 10 हजार रूपये तक की कमाई हो सकेगी बल्कि समय व मेहनत भी बचेगी। सभी लाभार्थियों ने भारत सरकार के इस कार्यक्रम को इस क्षेत्र में लागू करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया।

PREV

Recommended Stories

UP AI & Health Innovation Conference में बोले एक्सपर्ट- 'फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को सशक्त बनाए तभी सफल होगा AI'
Gorakhpur Mahotsav 2026: बॉलीवुड नाइट के लिए पहुंचे सिंगर बादशाह, CM योगी से की शिष्टाचार भेंट