गोरखपुर महोत्सव की बॉलीवुड नाइट से पहले मशहूर गायक बादशाह ने गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की और प्रसाद ग्रहण कर रवाना हुए।
गोरखपुर। बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक बादशाह ने मंगलवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर महायोगी गुरु गोरखनाथ का विधिवत दर्शन-पूजन किया। उन्होंने मंदिर परिसर में पूरी श्रद्धा के साथ मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया।
बादशाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट
दर्शन-पूजन के बाद गायक बादशाह ने मंदिर के बैठक कक्ष में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण में संक्षिप्त मुलाकात हुई।
गोरखपुर महोत्सव की बॉलीवुड नाइट से पहले मंदिर पहुंचे बादशाह
मंगलवार को गोरखपुर महोत्सव के औपचारिक समापन समारोह के अवसर पर आयोजित बॉलीवुड नाइट में अपनी प्रस्तुति देने से पहले गायक बादशाह गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। मंच पर प्रस्तुति से पूर्व उन्होंने शिवावतार गुरु गोरखनाथ के दरबार में श्रद्धा अर्पित की।
विधिवत पूजन के बाद प्रसाद ग्रहण कर हुए रवाना
विधि-विधान से दर्शन-पूजन और मुख्यमंत्री से भेंट के बाद गायक बादशाह ने मंदिर का प्रसाद ग्रहण किया और इसके बाद मंदिर परिसर से विदा हुए।


