इमका का कनेक्शन्स मीट-जानिए कैसे बढ़ेगा मीडिया के प्रति लोगों का भरोसा

एडिशनल डीसीपी महट्टा ने कहा कि IIMC से मिली शिक्षा की बदौलत वह पुलिस सेवा में लोगों से ज्यादा प्रभावी तरीके से संवाद कर पाते हैं। कमांडेंट अभिषेक आनंद ने कहा कि क्वॉलिटी एजुकेशन की वजह से आईआईएमसी पास स्टूडेंट्स को सिविल सर्विस समेत किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता में आसानी होती है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2021 11:35 AM IST / Updated: Mar 09 2021, 05:09 PM IST

कोलकाता/गुवाहाटी। आईआईएमसी एलुमिनाई एसोसिएशन के पश्चिम बंगाल और नॉर्थ ईस्ट चैप्टर का सालाना मिलन समारोह कनेक्शन्स कोलकाता और गुवाहाटी में आयोजित किया गया। कोलकाता मीट में पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिव सौमित्र मोहन को पब्लिक सर्विस के लिए इफको इमका अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं, इस मौके पर चैप्टर प्रेसिडेंट कश्यप ने कहा कि पेशेवर मास कम्युनिकेशन शिक्षा से एक तरफ मीडिया की छवि सुधरेगी और लोगों का भरोसा बढ़ेगा। वहीं, दूसरी ओर ये लोकतंत्र की सेहत के लिए अच्छा होगा।

असम के सूचना आयुक्त और चैप्टर अध्यक्ष समुद्रगुप्त कश्यप की अध्यक्षता में गुवाहाटी मीट संपन्न हुआ। गुवाहाटी के एडिशनल डीसीपी नुमल महट्टा, एसएसबी कमांडेंट अभिषेक आनंद, मनोज खंडेलवाल, मिहिर रंजन, रीतेश वर्मा, ददन विश्वकर्मा, अतुल गुप्ता, अभिषेक देहेरिया, आकांक्षा भगवती, अनुमिता दास, निबिर डेका, तृष्णा दास, प्रदीप्ता डेका समेत अन्य ने गुवाहाटी मीट को संबोधित किया। कोलकाता मीट की अध्यक्षता चैप्टर अध्यक्ष शुभ्र नियोगी ने की।

सुबीर भौमिक, सुबीर घोष, आशीष चक्रवर्ती, स्नेहाशीष सुर, प्रेम प्रकाश, प्रमोद कुमार, मधु पासवान, राजेश कुमार, गौरव चौधरी, अनिमेष विश्वास, नीरज झा, रिलायंस प्रतिनिधि प्रीति सेन आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया। 

एडिशनल डीसीपी महट्टा ने कहा कि IIMC से मिली शिक्षा की बदौलत वह पुलिस सेवा में लोगों से ज्यादा प्रभावी तरीके से संवाद कर पाते हैं। कमांडेंट अभिषेक आनंद ने कहा कि क्वॉलिटी एजुकेशन की वजह से आईआईएमसी पास स्टूडेंट्स को सिविल सर्विस समेत किसी भी नौकरी की प्रतियोगिता में आसानी होती है। 

आईआईएमसी एलुम्नाई मीट- इन्हें मिला IFFCO इम्का अवॉर्ड्स, देखें विजेताओं की सूची...

Share this article
click me!