डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया के बाद अब दिल्ली शराब घोटाले की जांच की आंच अब सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है। सीबीआई के अधिकारी उनसे सवाल पूछ रहे हैं। वहीं आप पार्टी ने दिल्ली के सीएम का ‘पुष्पा’ फिल्म स्टाइल में केजरीवाल का पोस्टर शेयर किया है।
दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अब मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। शराब घोटाले की जांच की अब उन तक पहुंच चुकी है। सीएम केजरीवाल एजेंसी के सवालों के जवाब देने के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंच गए हैं। वहीं इस पूरे मामले में सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं आप ने 'पुष्पा' फिल्म की तर्ज पर सीएम की एक तस्वीरे शेयर की है। साथ ही कैप्शन में लिखा-'केजरीवाल रुकेगा नहीं'
'पुष्पा' स्टाइल में अरविंद केजरीवाल
दरअसल, दिल्ली की इकाई आम आदमी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से सीएम अरविंद केजरीवाल की तस्वीर शेयर की है। खास बात ये है कि आप ने 'पुष्पा' फिल्म की तर्ज पर सीएम का पोस्टर जारी किया गया है और इसके नीचे लिखा है कि 'केजरीवाल रुकेगा नहीं'
केजरीवाल ने कहा-आखिरी सांस तक लड़ूंगा
सीबीआई मुख्यालय से पहले केजरीवाल राजघाट गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप पार्टी के तमाम मंत्री भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा-ज़ुल्म और अत्याचार के ख़िलाफ़ हम जनता की आवाज़ और उम्मीद बनकर आख़िरी साँस तक लड़ेंगे। ईश्वर हमारे साथ हैं।
पूरी दिल्ली में आप कार्यकर्ता करेंगे विरोध
बताया जा रहा है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल से पूछताछ को लेकर आप के हजारों कार्यकर्ता में गुस्सा है। वह जगह-जगह पर विरोध करने के लिए निकल चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आनंद विहार बस टर्मिनल, आई.टी.ओ चौक, मुकरबा चौक, पीरागढ़ी चौक, लाढो सराय चौक, क्राउन प्लाजा चौक, द्वारका सेक्टर-2 और 6 चौराहा, पैसिफिक मॉल चौक सुभाष नगर, प्रेमवाडी चौराहा रिंग रोड़, दिल्ली रेलवे स्टेशन अजमेरी गेट, बारा हनुमान मंदिर करोल बाग चौक, आईआईटी क्रासिंग, कश्मीरी गेट बस स्टैंड, राजघाट, NH-24 मुर्गा मंदिर गाजीपुर पर आप कार्यकर्ता विरोध करेंगे।