रिटायर्ड बैंकर 30 साल हुआ ब्लैकमेल, गवांए 1 करोड़ रुपए...और फिर हुआ खौफनाक अंत

अहमदाबाद में एक 72 वर्षीय सेवानिवृत्त बैंकर ने 1 करोड़ रुपये के भुगतान से निराश होकर आत्महत्या कर ली। उसने एक महिला पर 30 साल तक पैसे ऐंठने और फर्जी बलात्कार के आरोप लगाने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में 42 साल की उम्र में रेप के एक फर्जी केस में फंसा बैंकर अपनी बाकी बची 30 साल की उम्र ब्लैकमेल होते-होते गुजार दी। इस दौरान ब्लेकमेलिंग के रूप में उसने महिला पर करीब 1 करोड़ रुपए दे दिए। और आखिरकार जब वह एक दम से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से टूट गया तो ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया कि सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। खुद ब्लैकमेलर के भी होश उड़ गए।

बैंकर बेटे ने पिता के सुसाइड की बताई वजह

अहमदाबाद के चांदखेड़ा मोहल्ले में 72 वर्षीय एक रिटायर्ड बैंक कर्मी परिवार के साथ रहते थे। उनके बेटे खुद बैंक में हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 15 अक्टूबर को उनकी मां का फोन उनके पास आया। मां ने कहा कि उसके पिता ने अपने को एक कमरे में बंद कर लिया है। दरवाजा नहीं खोल रहे हैं और कुछ बोल भी नहीं रहे हैं। घबराए बेटे ने अपनी पत्नी के साथ घर की ओर भागते हुए पिता से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। घर पहुंचकर बेटे ने दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो उसके पिता बेहोश पड़े थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Latest Videos

पुलिस ने कंप्लेन के आधार पर ब्लैकमेलर महिला समेत 6 पर दर्ज किया केस

पुलिस को मिली शिकायत में बेटे ने बताया कि उसके पिता ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें अडालज की एक महिला और उसके परिवार के सदस्यों पर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया गया था। नोट में लिखा था कि महिला पिछले 30 साल से रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रही थी। इसके चलते उसने महिला और उसके परिवार को करीब 1 करोड़ रुपये दिए थे। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उसके पिता ने पैसे भेजने के लिए बैंक एकाउंट भी लिखा है।

बेटे का आरोप पिता को सुसाइड के लिए किया गया मजबूर

रिटायर्ड बैंकर के बेटे ने पुलिस को बताया कि महिला और उसके परिवार ने उन्हें इस हद तक परेशान किया कि उनके पिता को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा। पुलिस ने महिला और उसके पांच परिवार के सदस्यों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।

 

ये भी पढ़ें...

5 साल पुरानी नकली कोर्ट, फर्जी जज और फैसले...जानें चौंकाने वाला खुलासा

साहब मेरी पत्नी...मेडिकल करा दीजिए! जानें युवक ने क्यों कोर्ट में लगाई ऐसी गुहार

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts