IIT Madras में 45 दिनों में तीसरी सुसाइड, PHD स्टूडेंट ने वाट्सऐप पर स्टेटस लिखा-I am sorry, मैं किसी लायक नहीं हूं

Published : Apr 03, 2023, 10:57 AM ISTUpdated : Apr 03, 2023, 11:18 AM IST
suicide in IIT Madras

सार

पढ़ाई के बोझ और डर ने एक और स्टूडेंट को लील लिया। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास में पढ़ने वाले 32 वर्षीय पीएचडी स्टूडेंट सचिन कुमार जैन ने शनिवार को तमिलनाडु के वेलाचेरी स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी।

चेन्नई. पढ़ाई के बोझ और डर ने एक और स्टूडेंट को लील लिया। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास में पढ़ने वाले 32 वर्षीय पीएचडी स्टूडेंट सचिन कुमार जैन ने शनिवार को तमिलनाडु के वेलाचेरी स्थित अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मरने से पहले सचिन ने 31 मार्च को अपना वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट किया था। इसमें लिखा था-“I am sorry, I am not good enough(यानी मुझे माफ करना मैं किसी लायक नहीं)

आईआईटी मद्रास में पिछले 45 दिनों में सुसाइड का यह तीसरा मामला है। इससे पहले 14 मार्च को IIT मद्रास के ही एक 20 वर्षीय छात्र ने कैम्पस में आत्महत्या कर ली थी। मृतक बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था और अपने होस्टल के कमरे में फांसी पर लटका मिला था। उसके रूममेट्स ने सबसे पहले उसे देखा था। मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश के रहने वाले वैपु पुष्पक श्री साई के रूप में हुई थी।

वहीं, 14 फरवरी को महाराष्ट्र के एक रिसर्च स्कॉलर 24 साल के स्टीफन सनी नाम के स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया था। वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की स्टडी कर रहा था। सनी हॉस्टल के कमरे में फांसी से लटका मिला था। पुलिस को सनी के पास से एक नोट मिला था, जिस पर don’t prosecute (मुकदमा न करें) लिखा मिला था।

सचिन पश्चिम बंगाल का मूल निवासी था। वह अपने कमरे में छत के पंखे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने कहा कि अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले पीएचडी छात्र ने एक व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट किया था। जब फ्रेंड्स उसके घर पहुंचे, तब घटना का पता चला। उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई और अस्पताल ले गए। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अपने बयान में आईआईटी मद्रास ने कहा कि सचिन का एक अनुकरणीय अकादमिक रिकॉर्ड था। उसका निधन संस्थान के लिए एक बड़ा नुकसान है।

23 मार्च को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। अवधपुरी इलाके में एक आवासीय परिसर की इमारत की सातवीं मंजिल से कक्षा 9 की एक छात्रा ने मौत की छलांग लगा दी थी। कहा जा रहा है कि उसके माता-पिता ने उसे रेग्युलर कोचिंग जाने और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी थी। अवधपुरी थाना प्रभारी(SHO) शिवराज चौहान ने बताया कि यह कदम उठाने वाली लड़की की पहचान कक्षा 9 की छात्रा रिया पांडेय (14) के रूप में हुई है। वह गुरुवार की शाम घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन रात 8 बजे तक घर वापस नहीं आई। बाद में उसने सुसाइड कर लिया। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें

ऑनलाइन काउंसिलिंग के दौरान ही BHMS का स्टूडेंट सुसाइड की बात करने लगा, एक Trick से बचा लिया मरने से

पूरी फैमिली को ले डूबा USA का मोह, गए थे कनाडा, लेकिन चुपके से अमेरिका में घुस रहे थे, सेंट लॉरेंस बनती जा रही 'मौत की नदी'

 

PREV

Recommended Stories

6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड
Rs 1.11 लाख से सीधे Rs 3.45 लाख: आखिर किस राज्य ने MLA की सैलरी बढ़ गई इतनी ज्यादा और क्यों?