बेंगलुरु में CEO-MD का मर्डर: सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर ये अफवाह कौन उड़ा रहा है, पढ़िए पुलिस की चेतावनी

Published : Jul 14, 2023, 07:47 AM ISTUpdated : Jul 14, 2023, 07:48 AM IST
bengaluru aironics ceo and md murder mystery

सार

कनार्टक के बेंगलुरु में टेक फर्म एरोनिक्स के MD 36 वर्षीय सुब्रमण्यम फणींद्र और CEO 40 वर्षीय वीनू कुमार की दिनदहाड़े आफिस में घुसकर हत्या किए जाने के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को लेकर पुलिस ने अलर्ट किया है।  

बेंगलुरु. कनार्टक के बेंगलुरु में टेक फर्म एरोनिक्स के MD 36 वर्षीय सुब्रमण्यम फणींद्र और CEO 40 वर्षीय वीनू कुमार की दिनदहाड़े आफिस में घुसकर हत्या किए जाने के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को लेकर पुलिस ने अलर्ट किया है। बेंगलुरु पुलिस ने एक tweet के जरिये कहा कि हत्याकांड को साम्प्रदायिक मोड़ दिए जाने की कोशिश हो रही है। किसी भी अनवेरिफाइड क्लेम को शेयर करने से बचें।

बेंगलुरु डबल मर्डर, Killer जोकर फेलिक्स उर्फ फेलो और पुलिस की चेतावनी

बेंगलुरु पुलिस ने सोशल मीडिया यूजर्स को डबल मर्डर को सांप्रदायिक रंग(communal spin) देने के खिलाफ चेतावनी दी है। पुलिस ने एक tweet का जवाब देत हुए कहा कि मामले की जांच जारी है। साथ ही पुलिस ने कहा कि असत्यापित दावों को शेयर करने से बचें।

दरअसल, बेंगलुरु पुलिस एक tweet का जवाब दे रही थी, जिसमें लिखा गया कि कर्नाटक में मोहब्बत की दुकान। कर्नाटक के बेंगलुरु में एक और हिंदू नेता फणींद्र सुब्रमण्यम की हत्या कर दी गई। क्या धार्मिक गुरुओं को सुनियोजित तरीके से ख़त्म किया जा रहा है? कांग्रेस ने एक महीने बाद अपना दुकान खोला और तब से हिंदू शवों का ढेर लग गया है। मीडिया और ऑनलाइन हिंदू वीर जो सभी शांत हैं।

इस tweet के रिप्लाई में बेंगलुरु पुलिस ने कहा, “इस घटना के संबंध में कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और @amruthahallips पर एक FIR दर्ज की गई है। जनता से अनुरोध करते हैं कि जब तक जांच चल रही है, इस घटना को आगे शेयर करने से बचें।

क्या है बेंगलुरु का डबल मर्डर केस?

सुब्रमण्यम फणींद्र और वीनू कुमार की दिनदहाड़े आफिस में घुसकर हत्या करने के मुख्य आरोपी Killer जोकर फेलिक्स उर्फ फेलो का असली नाम शबरीश है। वो स्वंयभू मीडिया एन्फ्लूएंसर(self-styled media influencer) है। फेलो ने अपने दो अन्य साथियों के साथ 11 जुलाई शाम करीब 4 बजे फणींद्र और वीनू कुमार पर उनके आफिस चाकू से हमला करके मार डाला। पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर लिया है।

यह भी पढ़ें

Bengaluru Double Murder Case में चौंकाने वाले खुलासे, फिल्मी विलेन जैसा खतरनाक निकला किलर जोकर फेलिक्स

बेंगलुरु में CEO-MD का मर्डर: 2 घंटे पहले KILLER ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- मैं सिर्फ बुरे लोगों को मारता हूं

 

PREV

Recommended Stories

'दोस्त की गर्लफ्रेंड हो-मुझसे भी संबंध बनाओ', लड़की को यह SMS करने वाले यार को टुकड़ों में काटा
6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड