कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को हिरासत में लिया, समर्थकों में फूटा आक्रोश

बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिससे उनके समर्थकों में आक्रोश नजर आ रहा है।

subodh kumar | Published : Mar 19, 2024 8:34 AM IST / Updated: Mar 19 2024, 03:52 PM IST

बेंगलुरु. म्युजिक सिस्टम पर हनुमान चालीसा चलाने पर एक दुकानदार की हुई पिटाई के विरोध में मंगलवार को लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। तब कर्नाटक पुलिस ने तेजस्वी सूर्या को हिरासत में लिया। तेजस्वी सूर्या को हिरासत में लेने से उनके समर्थकों में आक्रोश है।

विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे सांसद

दरअसल कर्नाटक के बेंगलुरु में म्युजिक सिस्टम पर हनुमान चालीसा चलाने पर हुई दुकानदार के साथ मारपीट का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में मंगलवार को दुकानदार की पिटाई के विरोध में हिंदू संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। तो उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आपको बतादें कि विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया था। इस दौरान भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने प्रदर्शनकारियों से वापस जाने का आग्रह किया था।

ये था मामला

दरअसल 17 मार्च को बेंगलुरु के सिद्दन्ना लेआउट के समीप अजान के समय एक दुकानदार द्वारा तेज आवाज में हनुमान चालीसा चलाया जा रहा था। जिस पर एक पक्ष द्वारा दुकानदार को आकर पहले कहासुनी हुई। जिसके बाद कुछ लोगों ने मिलकर दुकानदार की पिटाई कर दी थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी मामले में हो रहे विरोध प्रदर्शन में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें : CAA नोटिफिकेशन पर रोक लगाने से इंकार, 9 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में होगी अगली सुनवाई

5 अरोपी गिरफ्तार, भाजपा नेताओं ने करवाई एफआईआर

इस मामले में तेजस्वी सूर्या ने पहले दुकानदार मुकेश से चर्चा की थी। जिसके बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा यह भी कहा कि स्थानीय बीजेपी नेताओं सहित मेरे और पीसी मोहन के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर दर्ज की गई। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को​ गिरफ्तार भी किया है। वहीं प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें : झूठे दावे करते हैं पतंजलि के विज्ञापन, सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को किया तलब

Share this article
click me!