आखिर सभापति धनखड़ और खड़गे में हुई ऐसी क्या बात कि सुनकर PM मोदी भी नहीं रोक सके हंसी, पूरे सदन में लगे ठहाके

राज्यसभा में बुधवार को बजट सत्र के आठवें दिन कांग्रेस और भाजपा सांसदों के बीच बहस चल रही थी। उस दौरान कई बार ऐसे पल भी आएं। जब पीएम मोदी अपनी हंसी नहीं रोक सके और पूरे सदन में ठहाके गूंजे।

नई दिल्ली। राज्यसभा में बुधवार को बजट सत्र के आठवें दिन कांग्रेस और भाजपा सांसदों के बीच बहस चल रही थी। उस दौरान कई बार ऐसे पल भी आएं। जब पीएम मोदी अपनी हंसी नहीं रोक सके और पूरे सदन में ठहाके गूंजे। विपक्षी दल कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे बार-बार अडानी मामले की जेपीसी जांच की मांग उठा रहे थे और सभापति जगदीश धनखड़ उन्हें बीच-बीच में टोक रहे थे। 

खड़गे बोले-मेरे संसदीय क्षेत्र में पीएम की दो-दो मीटिंग, खिल​खिलाकर हंस पड़े मोदी

Latest Videos

खड़गे राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे। उन्होंने शिकायती लहजे में कहा कि पीएम मोदी सदन में कम ही दिखायी देते हैं। हमेशा चुनावी मोड में दिखते हैं। इधर संसद चल रही होती है, उधर पीएम मोदी मेरे संसदीय क्षेत्र कलबुर्गा गए हैं। उन्होंने कहा कि अरे भई, आपको एक मेरा ही संसदीय क्षेत्र मिल रहा है। वह भी उसी संसदीय क्षेत्र में दो-दो मीटिंग। यह सुनते ही पूरे सदन में ठहाके गूंज उठें। पीएम मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाये और खिलखिलाकर हंस पड़ें। सभापित जगदीश धनखड़ ने भी मजे लेते हुए कहा कि यह जांच का विषय है। इसमे कुछ नजदीकी संबंध दिखता है। 

घोटाला करने वाले पाक साफ निकले तो उन्हें माला पहनाएंगे

खड़गे ने अडाणी मामले की बहस के दौरान कहा कि एक आदमी किस तरह 12 लाख करोड़ की संपत्ति पर कब्जा जमाए बैठा है। उन्होंने अडाणी मामले की जेपीसी जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि घोटाला करने वाले हरिश्चंद्र निकले, दूध के धुले निकले, तो हम उन्हें माला पहनाएंगे। सरकार की तरफ से सदन में मोर्चा संभाल रहे पीयूष गोयल ने कहा कि जब आरोप सिद्ध होते हैं, तब जेपीसी जांच बैठती है। इनकी तरह टूजी स्कैम होता है या सरकार पर आरोप लगता है, तब जेपीसी जांच बैठती है।

खड़गे की बात पर सभापित बोले-लगता है आप मुझे पर भी जेपीसी बैठा दोगे

खड़गे जेपीसी गठित करने की मांग पर अड़े हुए थे। उनका सभापति धनखड़ से वार्तालाप चल रहा था। इसी बीच खड़गे ने सभापति को अच्छा एडवोकेट बताते हुए कहा कि आप देश के नामचीन वकील हैं, इस बारे में बेहतर जानते हैं। सभी दलों ने एकजुट होकर जेपीसी जांच की मांग की है, ये देशहित में है। खड़गे यह भी बोले कि आपकी कुछ बातें बताऊं? खड़गे ने कहा कि आपने मुझसे कहा था कि जब आप वकालत करते थे, तो शुरुआत में पैसा हाथ से गिनते थे। फिर आपने मशीन खरीदी और उससे पैसे गिनना शुरू कर दिए। सभापति उन्हें टोकते हुए बोले मैंने पैसे मशीन से गिनने की बात नहीं की, लगता है कि आप मुझ पर भी जेपीसी बैठा दोगे। यह सुनते ही सदन में ठहाके गूंज उठे। पीएम मोदी एक बार फिर जोर से हंस पड़े।

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश