बेंगलुरु में किंग कोहली के रेस्टोरेंट पर कार्रवाई, देर रात तक खोले रहने पर FIR

बेंगलुरु में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पब पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने देर रात तक पब चलाने पर कार्रवाई की है।

Yatish Srivastava | Published : Jul 9, 2024 6:21 AM IST

बेंगलुरु। टी20 विश्वकप की खुमारी अभी तक लोगों से उतरी नहीं है। देर रात तक लोग पार्टियां कर रहे हैं। फिलहाल बेंगलुरु पुलिस ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के पब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है। बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि पार्टी देर रात तक पार्टी का आयोजन किया गया था। समय से ज्यादा देर तक पब के संचालन पर पब के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

बेंगलुरु के 'वन 8 कम्यून' पब पर कार्रवाई  
बेंगलुरू में डीसीबी सेंट्रल ने बताया कि महात्मा गांधी मार्ग पर टीम इंडिया के ताब़ड़तोड़ बल्लेबाज विराट कोहली के पब को चेकिंग के दौरान करीब 1.30 बजे रात तक खुला पाया गया। पब के अंदर पुलिस ने देखा तो पार्टी चल रही थी। इस पर मैनेजर को बुलाकर पूछा गया तो वह कोई कारण नहीं बता सका। ऐसे में पुलिस ने तुरंत पब बंद करने का निर्देश दिया और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की। पुलिस के मुताबिक गश्त के दौरान हमें रात में पब में तेज म्यूजिक बजाने की कंप्लेन मिली थी।  

Latest Videos

पढ़ें वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली और टीम इंडिया ने मां तुझे सलाम गाने पर क्या गजब किया- watch video

विराट के पब की कई शहरों में ब्रांच
किंग कोहली यानी विराट कोहली का वन8 कम्यून पब काफी फेमस है। इस पब की ब्रांचेज दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे अन्य मेट्रो शहरों में हैं। बेंगलुरु में ये नई  ब्रांच पिछले साल दिसंबर में ही शुरू की गई है।  यह चेन्नास्वामी स्टेडियम के पास ही रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर स्थित है।

विराट कोहली के स्वामित्व वाली यह रेस्टोरेंट चेन पिछले साल भी खबरों में थी। ऐस इसलिए क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट ने वन8 कम्यून को एक गाने बजाने से रोक दिया था जिस पर फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड का कॉपीराइट है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.