
बेंगलुरु। टी20 विश्वकप की खुमारी अभी तक लोगों से उतरी नहीं है। देर रात तक लोग पार्टियां कर रहे हैं। फिलहाल बेंगलुरु पुलिस ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के पब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है। बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि पार्टी देर रात तक पार्टी का आयोजन किया गया था। समय से ज्यादा देर तक पब के संचालन पर पब के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बेंगलुरु के 'वन 8 कम्यून' पब पर कार्रवाई
बेंगलुरू में डीसीबी सेंट्रल ने बताया कि महात्मा गांधी मार्ग पर टीम इंडिया के ताब़ड़तोड़ बल्लेबाज विराट कोहली के पब को चेकिंग के दौरान करीब 1.30 बजे रात तक खुला पाया गया। पब के अंदर पुलिस ने देखा तो पार्टी चल रही थी। इस पर मैनेजर को बुलाकर पूछा गया तो वह कोई कारण नहीं बता सका। ऐसे में पुलिस ने तुरंत पब बंद करने का निर्देश दिया और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की। पुलिस के मुताबिक गश्त के दौरान हमें रात में पब में तेज म्यूजिक बजाने की कंप्लेन मिली थी।
विराट के पब की कई शहरों में ब्रांच
किंग कोहली यानी विराट कोहली का वन8 कम्यून पब काफी फेमस है। इस पब की ब्रांचेज दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे अन्य मेट्रो शहरों में हैं। बेंगलुरु में ये नई ब्रांच पिछले साल दिसंबर में ही शुरू की गई है। यह चेन्नास्वामी स्टेडियम के पास ही रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर स्थित है।
विराट कोहली के स्वामित्व वाली यह रेस्टोरेंट चेन पिछले साल भी खबरों में थी। ऐस इसलिए क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट ने वन8 कम्यून को एक गाने बजाने से रोक दिया था जिस पर फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड का कॉपीराइट है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.