बेंगलुरु में किंग कोहली के रेस्टोरेंट पर कार्रवाई, देर रात तक खोले रहने पर FIR

बेंगलुरु में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पब पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने देर रात तक पब चलाने पर कार्रवाई की है।

Yatish Srivastava | Published : Jul 9, 2024 6:21 AM IST

बेंगलुरु। टी20 विश्वकप की खुमारी अभी तक लोगों से उतरी नहीं है। देर रात तक लोग पार्टियां कर रहे हैं। फिलहाल बेंगलुरु पुलिस ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के पब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है। बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि पार्टी देर रात तक पार्टी का आयोजन किया गया था। समय से ज्यादा देर तक पब के संचालन पर पब के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

बेंगलुरु के 'वन 8 कम्यून' पब पर कार्रवाई  
बेंगलुरू में डीसीबी सेंट्रल ने बताया कि महात्मा गांधी मार्ग पर टीम इंडिया के ताब़ड़तोड़ बल्लेबाज विराट कोहली के पब को चेकिंग के दौरान करीब 1.30 बजे रात तक खुला पाया गया। पब के अंदर पुलिस ने देखा तो पार्टी चल रही थी। इस पर मैनेजर को बुलाकर पूछा गया तो वह कोई कारण नहीं बता सका। ऐसे में पुलिस ने तुरंत पब बंद करने का निर्देश दिया और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की। पुलिस के मुताबिक गश्त के दौरान हमें रात में पब में तेज म्यूजिक बजाने की कंप्लेन मिली थी।  

Latest Videos

पढ़ें वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली और टीम इंडिया ने मां तुझे सलाम गाने पर क्या गजब किया- watch video

विराट के पब की कई शहरों में ब्रांच
किंग कोहली यानी विराट कोहली का वन8 कम्यून पब काफी फेमस है। इस पब की ब्रांचेज दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे अन्य मेट्रो शहरों में हैं। बेंगलुरु में ये नई  ब्रांच पिछले साल दिसंबर में ही शुरू की गई है।  यह चेन्नास्वामी स्टेडियम के पास ही रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर स्थित है।

विराट कोहली के स्वामित्व वाली यह रेस्टोरेंट चेन पिछले साल भी खबरों में थी। ऐस इसलिए क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट ने वन8 कम्यून को एक गाने बजाने से रोक दिया था जिस पर फोनोग्राफिक परफॉर्मेंस लिमिटेड का कॉपीराइट है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन