दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को सीबीआई की मांग पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज ही वे तीन दिन के सीबीआई रिमांड को पूरा कर लौटे थे।
नई दिल्ली. शराब नीति घोटाले में तहत शनिवार को सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई की दोपहर 2 बजे वीसी के माध्यम से कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सुनीता केजरीवाल भी पहुंची कोर्ट
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को 3 दिन के सीबाईआई रिमांड पर भेजा था। जिनका रिमांड शनिवार को खत्म होते ही उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। उनके साथ ही उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोर्ट पहुंच गई।
26 को किया था गिरफ्तार
आपको बतादें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को सुबह गिरफ्तार किया था। दोपहर में Rouse Avenue Court Delhi में पेश किया गया और शाम को सीबीआई ने पांच दिन के रिमांड की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने तीन दिन का रिमांड मंजूर किया था। अब 29 जून को रिमांड खत्म होते ही उन्हें फिर कोर्ट में पेश किया गया है। शनिवार को पेशी के दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पहुंच गई। अब देखते हैं कोर्ट आगे क्या फैसला लेती है।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे केजरीवाल
दरअसल दिल्ली के सीएम और आप पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल शराब नीति घोटाले में 100 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे हुए हैं। उन्हें 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल में भी रखा गया। आपको बतादें कि अरविंद केजरीवाल को 20 जून को ट्रायल कोर्ट ने जमानत दे दी थी। जिसके बाद ईडी ने निचली अदालत के इस फैसले पर दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी थी।
यह भी पढ़ें: कहां से आया फर्जी इंस्पेक्टर के पास इतना पैसा, किराये के कमरे में मिला धन
सीबीआई ने कही ये बात
कोर्ट में सीबीआई ने पेशी के दौरान कहा कि जब कोरोना काल में लोग मर रहे थे। तब अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर साउथ लॉबी के लोग शराब नीति तैयार करने के लिए दिल्ली आए थे। उन्होंने कहा कि उस समय कोरोना महामारी भी चरम सीमा पर थी।
यह भी पढ़ें: हारे के सहारे खाटू श्याम के दर्शन का ये है सबसे अच्छा समय