NEET-UG पेपर लीक मामले में सीबीआई का एक्शन, झारखंड के बाद अब गुजरात में 7 जगह छापेमारी

नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने गुजरात में 7 जगहों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने आनंद, खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा में छापेमारी की कार्रवाई की है।  

नेशनल। नीट पेपर लीक मामले को लेकर सड़क से संसद तक बवाल मचा हुआ है नीट मुद्दे पर हंगामे पर कल संसद में भी हंगामा हो गया था। आज सीबीआई ने भी नीट यूजी पेपर लीक मामले में एक्शन ले लिया है। सीबीआई ने शनिवार को गुजरात में 7 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। सीबीआई ने आनंद, खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा में छापेमारी की कार्रवाई की है। गुजरात में छापेमारी से नीट पेपर लीक से जुड़ी कई जानकारियां मिलने की संभावना है। सीबीआई ने नीट यूजी पेपर लीक मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी की है।

झारखंड में हुईं थीं तीन गिरफ्तारियां
सीबीआई ने इससे पहले झारखंड में छापेमारी की थी। टीम ने हजारी बाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हकऔर वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि 5 मई को एनटीए की ओर से आयोजित नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में हजारीबाग का सिटी-कोऑर्डिनेटर बनाया गया था। इम्तियाज आलम को एनटीए का पर्यवेक्षक और ओएसिस स्कूल का केंद्र समन्वयक बनाया गया था। इन दोनों आरोपियों के साथ ही सीबीआई ने एक न्यूज पेपर के पत्रकार को भी कथित रूप से इन दोनों आरोपियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Latest Videos

पढ़ें NEET पेपर लीक केस में सीबीआई ने हजारीबाग के एक स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल को किया अरेस्ट

सीबीआई ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। सीबीआई ने नीट यूजी पेपर लीक केस में में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है।। इनमें एक एफआईआर मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के संदर्भ पर और 5 उन राज्यों में जहां पर वह कार्रवाई कर रही है। सीबीआई ने बिहार और गुजरात में एक-एक और राजस्थान में तीन संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की है।

सुप्रीम कोर्ट ने भी काउंसलिंग रोकने से किया इनकार
5 मई को नीट यूजी की प्रवेश परीक्षा का देश भर में आयोजन किया गया था। पेपर लीक के आरोप के चलते मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया, लेकिन न्यायालट ने कहा है कि 23 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा थी। प्रवेश परीक्षा पर आरोप लगने पर छात्रों की काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं रोक सकते। विपक्ष ने संसद में इस मदुदे पर हंगामा भी किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News