NEET-UG पेपर लीक मामले में सीबीआई का एक्शन, झारखंड के बाद अब गुजरात में 7 जगह छापेमारी

नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने गुजरात में 7 जगहों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने आनंद, खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा में छापेमारी की कार्रवाई की है।  

Yatish Srivastava | Published : Jun 29, 2024 9:00 AM IST / Updated: Jun 29 2024, 02:52 PM IST

नेशनल। नीट पेपर लीक मामले को लेकर सड़क से संसद तक बवाल मचा हुआ है नीट मुद्दे पर हंगामे पर कल संसद में भी हंगामा हो गया था। आज सीबीआई ने भी नीट यूजी पेपर लीक मामले में एक्शन ले लिया है। सीबीआई ने शनिवार को गुजरात में 7 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। सीबीआई ने आनंद, खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा में छापेमारी की कार्रवाई की है। गुजरात में छापेमारी से नीट पेपर लीक से जुड़ी कई जानकारियां मिलने की संभावना है। सीबीआई ने नीट यूजी पेपर लीक मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी की है।

झारखंड में हुईं थीं तीन गिरफ्तारियां
सीबीआई ने इससे पहले झारखंड में छापेमारी की थी। टीम ने हजारी बाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हकऔर वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि 5 मई को एनटीए की ओर से आयोजित नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में हजारीबाग का सिटी-कोऑर्डिनेटर बनाया गया था। इम्तियाज आलम को एनटीए का पर्यवेक्षक और ओएसिस स्कूल का केंद्र समन्वयक बनाया गया था। इन दोनों आरोपियों के साथ ही सीबीआई ने एक न्यूज पेपर के पत्रकार को भी कथित रूप से इन दोनों आरोपियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पढ़ें NEET पेपर लीक केस में सीबीआई ने हजारीबाग के एक स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल को किया अरेस्ट

सीबीआई ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। सीबीआई ने नीट यूजी पेपर लीक केस में में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है।। इनमें एक एफआईआर मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के संदर्भ पर और 5 उन राज्यों में जहां पर वह कार्रवाई कर रही है। सीबीआई ने बिहार और गुजरात में एक-एक और राजस्थान में तीन संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की है।

सुप्रीम कोर्ट ने भी काउंसलिंग रोकने से किया इनकार
5 मई को नीट यूजी की प्रवेश परीक्षा का देश भर में आयोजन किया गया था। पेपर लीक के आरोप के चलते मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया, लेकिन न्यायालट ने कहा है कि 23 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा थी। प्रवेश परीक्षा पर आरोप लगने पर छात्रों की काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं रोक सकते। विपक्ष ने संसद में इस मदुदे पर हंगामा भी किया।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Supaul Madhubani Bridge Collapsed: Bihar में 11 दिन के अंदर गिरा 5वां पुल, Tejashwi ने बोला हमला
Shaktisinh Gohil LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
रिहाई के बाद सबसे पहले माता-पिता से मिले Hemant Soren, दिया बड़ा बयान| Kalpana Soren| Jharkhand
Hemant Soren ने Jail से निकलते ही किया Arvind Kejriwal का जिक्र| Kalpana Soren| Jharkhand High Court
Hemant Soren को जमानत, अब आगे क्या? संभालेंगे CM की कुर्सी या फिर...