क्लास में टीचर ने 12th की छात्रा को सबके सामने क्या डांटा, घर आकर लगा ली फांसी, सुसाइड नोट में लिख गई पूरी बात

Published : Aug 21, 2023, 10:27 AM ISTUpdated : Aug 21, 2023, 10:33 AM IST
Chennai Class 12 student commits suicide

सार

12th में पढ़ने वाली एक छात्रा ने टीचर की डांट से आहत होकर सुसाइड कर लिया। अपने सुसाइड नोट में उसने अपनी टीचर पर सबके सामने डांटने और यह कदम उठाने पर मजबूर करने का आरोप लगाया है।

चेन्नई. 12th में पढ़ने वाली एक छात्रा ने टीचर की डांट से आहत होकर सुसाइड कर लिया। 17 वर्षीय छात्रा अपने कमरे में फंदे पर लटकी हुई पाई गई थी। अपने सुसाइड नोट में उसने अपनी टीचर पर सबके सामने डांटने और यह कदम उठाने पर मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामल की जांच कर रही है। टीचर से पूछताछ की जा रही है।

चेन्नई में 12वीं की छात्रा ने किया सुसाइड

छात्रा चेन्नई के एक निजी स्कूल में पढ़ती थी। पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना 19 अगस्त की है। लड़की ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि उसके इकोनॉमिक के टीचर ने स्कूल में सबके सामने उसे डांटा था और इसलिए, वह यह कदम उठाने के लिए मजबूर हुई।

लड़की की मां के मुताबिक, खरीदारी से लौटने पर उनकी बेटी का कमरा बंद मिला। अपनी मां के बार-बार बुलाने के बावजूद पीड़िता ने दरवाजा नहीं खोला। बच्ची की मां के शोर मचाने पर पड़ोसी दौड़कर घर पहुंचे। मां ने बताया कि सबने दरवाजा तोड़ा और लड़की को छत से लटका हुआ पाया। पीड़िता को स्टेनली सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कहा कि मृतका के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसमें लड़की ने अपने अर्थशास्त्र के शिक्षक पर उसके साथ गलत व्यवहार करने और सबके सामने डांटने का आरोप लगाया है। न्यू वाशरमेनपेट पुलिस ने मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

2022 में छात्रों के सुसाइड के लगातार तीन मामले सामने आए थे

जुलाई 2022 में छात्रों की सुसाइड के लगातार तीन मामले सामने आए थे। तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में 12वीं के स्टूडेंट ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। वो मां के डांटने से नाराज था। इसी दौरान कल्लाचुरी में 25 जुलाई, 2022 को 12वीं के ही छात्र ने सुसाइड किया था। वहीं, कल्लाकुरुचि में भी सुसाइड का मामला सामने आया था। इसमें टीचर पर प्रताड़न का आरोप लगा था।

यह भी पढ़ें

घर में सास को अकेला देख दुल्हन ने कर दिया कांड

नक्सलियों से न डरने वाली MLA की गर्दन पर किसने रखा चाकू, बाल खींचे?

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग