भारत-चीन बॉर्डर पर पहली बार किसी लेडी आर्मी आफिसर ने संभाली कमान, ये हैं इंडियन आर्मी की 'Women Power' कर्नल गीता राणा

Published : Mar 09, 2023, 02:07 PM IST
Col Geeta Rana Creates History

सार

कोर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स की कर्नल गीता राणा ने चीन के साथ पूर्वी लद्दाख सेक्टर में एक स्वतंत्र फील्ड वर्कशॉप की कमान संभाली है। वे भारत-चीन सीमा के पास प्रमुख यूनिट को कमांड करने वाली पहली महिला अधिकारी बनी हैं।

नई दिल्ली. कोर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स की कर्नल गीता राणा ने चीन के साथ पूर्वी लद्दाख सेक्टर में एक स्वतंत्र फील्ड वर्कशॉप की कमान संभाली है। वे भारत-चीन सीमा के पास प्रमुख यूनिट को कमांड करने वाली पहली महिला अधिकारी बनी हैं।

भारतीय सेना ने मित्र देशों के साथ ज्वाइंट एक्सरसाइज और शांति मिशनों में महिला सैनिकों की तैनाती भी शुरू कर दी है। फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के भारतीय सेना के अधिकारियों ने ट्वीट किया, "कॉर्प्स ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स की कर्नल गीता राणा पूर्वी लद्दाख में एक स्वतंत्र फील्ड वर्कशॉप की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।"

सेना ने इंजीनियर्स, ऑर्डिनेंस, ईएमई और अन्य ब्रांच में इन्डिपेंडेंट यूनिट की कमान संभालने के लिए महिला अधिकारियों के लिए 108 वैकेंसीज को मंजूरी देने के बाद इस अधिकारी ने ईएमई स्वतंत्र कार्यशाला की कमान संभाली है। सेना ने कहा किकई महिला अधिकारियों की पोस्टिंग पहले ही सामने आ चुकी है और बोर्ड के संकलित होने और परिणाम घोषित होने के बाद ऐसी और लिस्ट जल्द ही सामने आएंगी।

बोर्ड को पास करने वाली महिला अधिकारियों को कमान की भूमिका दी जाएगी और उन्हें भविष्य में पदोन्नति के साथ-साथ बल में उच्च रैंक के लिए भी माना जा सकता है। सेना ने मित्र देशों के साथ संयुक्त अभ्यास और शांति मिशनों में महिला सैनिकों की तैनाती भी शुरू कर दी है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे महिला अधिकारियों और सैनिकों को हर संभव अवसर देने के पक्ष में हैं और आर्टिलरी रेजीमेंट में उनके प्रवेश को जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें

शेखों से लड़कियां छुड़ाने 'अंडरकवर ऑपरेशन' करने ओमान पहुंची थी NGO की मेंबर, लेकिन 1.60 लाख देकर ही आफत से छूटी जान

तमिलनाडु में हुई पिटाई के जख्म दिखा रहे थे स्क्रिप्टेड प्रवासी मजदूर, तभी एक की हंसी छूट गई, पुलिस बोली-ये वीडिया फर्जी है

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

मनाली में बर्फीली आपदा: होटल 100% फुल, 685 सड़कें बंद, शून्य से नीचे तापमान में फंसे टूरिस्ट, Video
एक महीने में 900 कुत्तों का कत्लेआम, भारत के इस राज्य में पंचायतें क्यों कर रहीं बेजुबानों का मर्डर?