अकाउंटेंट के यहां इतने नोट मिले कि गिनने मशीन मंगानी पड़ी, पुलिस ने पूछा तो बाप-बेटों ने अलग-अलग स्टोरी सुनाई

Published : Apr 29, 2023, 12:59 PM ISTUpdated : Apr 29, 2023, 01:01 PM IST
 Dehradun Police recovered 1.5 crore cash from accountant house

सार

उत्तराखंड के देहरादून में एक निजी कंपनी के अकाउंटेंट के घर से पुलिस ने 1.70 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। अकाउंटेंट देहरादून में नेहरू कॉलोनी में रहता है। पूछताछ करने पर अकाउंटेंट इतने पैसों के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बता सका। 

देहरादून. उत्तराखंड के देहरादून में एक निजी कंपनी के अकाउंटेंट के घर से पुलिस ने 1.70 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। अकाउंटेंट देहरादून में नेहरू कॉलोनी में रहता है। पूछताछ करने पर अकाउंटेंट इतने पैसों के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बता सका। वो रुपयों को लेकर कोई डॉक्यूमेंट भी पेश नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने नकदी जब्त कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी। अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मामले की आगे जांच करेगा। (Demo Pic)

उत्तराखंड में ब्लैक मनी और क्रिकेट पर सट्टा

पुलिस के मुताबिक उसे फ्रेंड्स एन्क्लेव स्थित एक मकान में भारी मात्रा में नगदी रखे होने की सूचना मिली थी। कहा जा रहा है कि अकाउंटेंट आईपीएल में सट्टा लगाता है। हालांकि, शुरुआती जांच में यह एंगल नहीं आया है। कैश ज्यादा होने के कारण पुलिस को कैश काउंटिंग मशीन लानी पड़ी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अकाउंटेंट के पिता भी इसी पेशे में हैं। परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। वे देहरादून में किराए के मकान में रहते हैं। पुलिस ने पिता-पुत्र से नकदी के बारे में पूछताछ की तो दोनों ने अलग-अलग जवाब दिए।

पिता ने कहा कि उसने उत्तर प्रदेश में घर बेच दिया है और पैसे उसके हैं। हालांकि, वह इसके लिए कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। वहीं, बेटे ने कहा कि पैसा उसी कंपनी का है, जिसमें वह काम करता है। अब, पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित किया, जो मामले की आगे की जांच करेगा।

उत्तराखंड में IPL क्रिकेट पर सट्टा

इस मामले के दो दिन पहले ही देहरादून पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगवाते तीन सटोरियों को पकड़ा था। इनके पास से डेढ़ दर्जन एटीएम कार्ड्स और 24000 कैश मिला था। पुलिस को खबर मिली थी कि नेहरू कॉलोनी पुलिस को लीड मिली थी कि सरस्वती विहार डी ब्लॉक स्थित एक घर में सट्टा खिलाया जा रहा है। 26 अप्रैल को पुलिस ने छापा मारा था।

यह भी पढ़ें

बिहार से रहस्यमयी तरीके से लापता हुए शेखर सुमन के डॉ. जीजा, बेटी ने अपने बर्थ-डे पर लिखा इमोशनल लेटर-पापा आप कहां हैं?

टोल मांगने पर फरीदाबाद के कांग्रेस MLA नीरज शर्मा के गनमैन को आया गुस्सा, कर्मचारी को खींचकर कार में पटका और ले गया

 

PREV

Recommended Stories

रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस: गुजरात बना AI क्रांति का अग्रदूत, डिजिटल भविष्य की मजबूत नींव
जब लोग मर रहे थे तो इस तैयारी में लगे थे लूथरा ब्रदर्स, शर्मनाक है सच