'हे भगवान ये तो बहुत है...', दिल्ली में क्यों घबराया विदेश टूरिस्ट, देखें वीडियो

Published : Jul 19, 2024, 01:13 PM ISTUpdated : Jul 19, 2024, 10:14 PM IST
Delhi Child beggars

सार

भारत आने वाले विदेशी लोगों को अच्छा अनुभव करवाना हमारा कर्तव्य है। हालांकि, उनके साथ कभी-कभी ऐसी घटना घट जाती है, जिसकी वजह से हमें शर्मिंदा होना पड़ता है। कुछ ऐसा ही मामला दिल्ली में देखने को मिला, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Delhi Foreign Tourist: दिल्ली में कुछ विदेशी पर्यटकों को ऑटो रिक्शा पर परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो देखने पर साफ पता चल रहा है कि कैसे एक बच्ची पैसे मांगने के चक्कर में ऑटो रिक्शा के पीछे दौड़ रही है और दूसरी लटकी हुई है। ऐसा नजारा देखकर विदेशी टूरिस्ट काफी घबरा गए और असुरक्षित महसूस करने लगे। एक विदेशी पर्यटक ने कहा-  "हे भगवान, यह तो बहुत है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। मेरे साथ ये क्या हो रहा है"। पूरी घटना के दौरान विदेशी पर्यटक मदद के लिए भी आवाज लगाई। उन्होंने कहा- ''यह सुरक्षित नहीं है।''

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब तक 10 लाख लोगों ने देख लिया है। इससे साफतौर पर पता चल रहा है कि कैसे टूरिस्ट पैसे मांगने वालों बच्चों से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसके बावजूद इस घटना पर ऑटो रिक्शा चालक की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली। इससे साफ पता चल रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं। इसको लेकर कई ऑनलाइन वीडियो में भिखारियों द्वारा विदेशी पर्यटकों का पीछा किए जाने का मामला सामने आया है।

 

 

दिल्ली में सड़क पर रहने वाले बच्चों की संख्या

गैर-सरकारी संगठन यूथ रीच के अनुसार, दिल्ली में अभी भी लगभग 70,000 सड़क पर रहने वाले बच्चे हैं, जिनमें से आधे से ज्यादा भीख मांगते हैं। ये अक्सर दिल्ली के फेमस टूरिस्ट प्लेस पर नजर आते हैं, जहां विदेशी पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है। इन जगहों में कुतुब मीनार, इंडिया गेट, लाल किला, लोटस टेंपल और CP मार्केट एरिया शामिल है।

ये भी पढ़ें: Majnu Ka Tila : दिल्ली में DDA की चेतावनी, खुद खाली कर दें, नहीं तो चलेगा बुलडोजर

PREV

Recommended Stories

असम में CAA का साइलेंट असर! बांग्लादेशी मूल के 2 लोगों को नागरिकता, चौंकाने वाला खुलासा
रेड, रिश्वत और रुतबा: IPS से मेयर तक! आखिर कौन हैं रेड श्रीलेखा?