'हे भगवान ये तो बहुत है...', दिल्ली में क्यों घबराया विदेश टूरिस्ट, देखें वीडियो

भारत आने वाले विदेशी लोगों को अच्छा अनुभव करवाना हमारा कर्तव्य है। हालांकि, उनके साथ कभी-कभी ऐसी घटना घट जाती है, जिसकी वजह से हमें शर्मिंदा होना पड़ता है। कुछ ऐसा ही मामला दिल्ली में देखने को मिला, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Delhi Foreign Tourist: दिल्ली में कुछ विदेशी पर्यटकों को ऑटो रिक्शा पर परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो देखने पर साफ पता चल रहा है कि कैसे एक बच्ची पैसे मांगने के चक्कर में ऑटो रिक्शा के पीछे दौड़ रही है और दूसरी लटकी हुई है। ऐसा नजारा देखकर विदेशी टूरिस्ट काफी घबरा गए और असुरक्षित महसूस करने लगे। एक विदेशी पर्यटक ने कहा-  "हे भगवान, यह तो बहुत है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। मेरे साथ ये क्या हो रहा है"। पूरी घटना के दौरान विदेशी पर्यटक मदद के लिए भी आवाज लगाई। उन्होंने कहा- ''यह सुरक्षित नहीं है।''

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब तक 10 लाख लोगों ने देख लिया है। इससे साफतौर पर पता चल रहा है कि कैसे टूरिस्ट पैसे मांगने वालों बच्चों से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसके बावजूद इस घटना पर ऑटो रिक्शा चालक की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली। इससे साफ पता चल रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं। इसको लेकर कई ऑनलाइन वीडियो में भिखारियों द्वारा विदेशी पर्यटकों का पीछा किए जाने का मामला सामने आया है।

Latest Videos

 

 

दिल्ली में सड़क पर रहने वाले बच्चों की संख्या

गैर-सरकारी संगठन यूथ रीच के अनुसार, दिल्ली में अभी भी लगभग 70,000 सड़क पर रहने वाले बच्चे हैं, जिनमें से आधे से ज्यादा भीख मांगते हैं। ये अक्सर दिल्ली के फेमस टूरिस्ट प्लेस पर नजर आते हैं, जहां विदेशी पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है। इन जगहों में कुतुब मीनार, इंडिया गेट, लाल किला, लोटस टेंपल और CP मार्केट एरिया शामिल है।

ये भी पढ़ें: Majnu Ka Tila : दिल्ली में DDA की चेतावनी, खुद खाली कर दें, नहीं तो चलेगा बुलडोजर

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा