सार

दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा मजनू का टीला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानी है। जिसके चलते डीडीए ने नोटिस भी जारी कर दिया है। अगर वे तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाते हैं। तो इसकी जिम्मेदारी भी अतिक्रमणकर्ता स्वयं की होगी।

दिल्ली. डीडीए द्वारा मजनू का टीला गुरुद्वारा के दक्षिण में स्थित यमुना बाढ़क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 13 और 14 जुलाई यानी शनिवार और रविवार को अतिक्रमण हटाया जाएगा। जिसके चलते डीडीए ने एक सार्वजनिक नोटिस भी जारी कर दिया था। ताकि किसी को ऐन वक्त पर कार्रवाई होने पर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।

मजनू का टीला में रहते हैं ये लोग

दरअसल मजनू का टीला क्षेत्र में पाकिस्तान से आए हिंदू रहते हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा डीडीए यानी दिल्ली विकास प्राधिकरण की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। चूंकि ये ​अतिक्रमण गुरुद्वारा के आसपास के क्षेत्र में किया गया है। ऐसे में गुरुद्वारा की जगह छोड़कर आसपास के क्षेत्र पर बुलडोजर चलाया जाएगा। इसके लिए डीडीए ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अब उसी के तहत कार्रवाई हो रही है।

13 और 14 को चलेगा बुलडोजर

जानकारी के अनुसार दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा आदेश दिया गया है कि मजनू का टीला गुरुद्वारा क्षेत्र में दक्षिण में यमुना बाढ़ क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार और रविवार 13 और 14 जुलाई को तोड़फोड़ की जाएगी। नोटिस में अपील की गई है कि क्षेत्रवासी 12 जुलाई तक क्षेत्र को खाली कर दें। इसके बाद किसी भी प्रकार के तोड़फोड़ के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

यह भी पढ़ें : दो पत्नी रखने सहित पीकर आनेवाले 9 टीचर्स को डिंडोरी में किया सस्पेंड, 20 को थमाया नोटिस

जानिये क्या है मजनू का टीला

दरअसल दिल्ली विश्वविद्यालय के नजदीक ही एक मजनू का टीला नामक जगह है। वैसे ये घूमने फिरने की जगह है। जहां आप वीकेंड या अन्य किसी दिन घूमने फिरने जा सकते हैं। यहां आपको घूमने फिरने के साथ ही खाने पीने के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका भी मिलेगा। इसलिए आप पूरे परिवार के साथ भी यहां जा सकते हैं। वैसे यहां पर दिल्ली में रहने वाले युवक युवतियां आपको कई समूह में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : जगन्नाथ पुरी के खजाने की रखवाली करते हैं किंग कोबरा सांप, अब मंदिर प्रशासन ढूंढ रहा सपेरे