CM केजरीवाल के इस नए फैसले से दिल्ली वालों के जेब पर पड़ेगा भार, पानी बर्बाद करने पर लगेगा भारी-भरकम जुर्माना

इस वक्त पूरे देश में गर्मी का प्रकोप है। इसकी वजह से देश के कई हिस्सों में पानी की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। इस पर राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की  ने कुछ कड़े फैसले लेने की घोषणा की है।

Delhi Water Shortage: इस वक्त पूरे देश में गर्मी का प्रकोप है। इसकी वजह से देश के कई हिस्सों में पानी की भारी किल्लत देखने को मिल रही है। इसको मद्देनजर रखते हुए देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (AAP) ने कुछ कड़े फैसले लेने की घोषणा की है। दिल्ली में AAP ने पानी की बर्बादी पर लगाम लगाने के लिए जनता के खिलाफ ऐसे फैसले लिए है, जिसका असर सीधे उनके जेबों पर देखने को मिलेगा। नए आदेश के मुताबिक पानी बर्बाद करने वालों पर 2000 रुपये का जुर्माना भी लगाने का निर्णय लिया गया है। इस बात की जानकारी दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से दिया है।

 

Latest Videos

 

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) लिखा कि पानी की बर्बादी और अवैध कनेक्शन पर रोक लगाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत दिल्ली जल बोर्ड की 200 टीमें काम लगाई गई है। टंकियों के ओवरफ्लो होने या पाइप से कार धोए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। कंस्ट्रक्शन साइट पर अवैध पानी कनेक्शन को काट दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की बढ़ने वाली है मुश्किलें, ED को दिल्ली शराब घोटाले में मिला कुछ ऐसा की CM के उड़ जाएंगे तोते, जानें

दिल्ली में हो रहे पानी की बर्बादी पर बोली आतिशी

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की ओर से जारी निर्देश में लिखा गया है, ''दिल्ली में इस वक्त गंभीर हीटवेव चल रहा है और पानी की सप्लाई में कटौती हुई है, क्योंकि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ रहा है। इन कठिन स्थिति में पानी का बचाव बहुत जरूरी हो गया है। हालांकि, दिल्ली के कई हिस्से में पानी को बर्बाद करते हुए देखा गया है। इसके लिए जल बोर्ड की टीम 30 मई से निगरानी करेगी। वहीं पानी बर्बाद करने वाले पर 2000 रुपये जुर्माना लगाने के निर्देश जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में हुई 7 बच्चों की मौत, फूट-फूटकर रोता रहा कलेजे के टुकड़े को दफनाकर लौटा पिता

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts