दिल्ली: 5600 करोड़ की कोकीन जब्त, जानें कहां करते थे सप्लाई- किससे जुड़े हैं तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 560 किलोग्राम कोकीन जब्त की है, जिसकी कीमत 5,600 करोड़ रुपये है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो एक इंटरनेशनल ड्रग गिरोह से जुड़े हैं। यह भारत में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग जब्ती में से एक है।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 2, 2024 11:12 AM IST / Updated: Oct 02 2024, 05:54 PM IST

दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश में एक्टवि एक इंटरनेशनल ड्रग गिरोह से 560 किग्रा. से अधिक कोकीन जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग 5,600 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस भंडाफोड़ के सिलसिले में 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसे देश में सबसे बड़ी ड्रग जब्ती में से एक बताया जा रहा है। रिसीवर भरत 15 किग्रा. कोकीन लेने आया था, जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है, जिसे मुंबई ले जाया जाना था। यह दिल्ली और मुंबई में जाने-माने संगीतकारों के भव्य समारोहों से कुछ दिन पहले हुआ है।

किसकी कहां से हुई गिरफ्तारी

Latest Videos

गिरफ्तार किए गए लोगों में तुषार गोयल भी शामिल है, जिसे वसंत कुंज से गिरफ्तार किया गया। गोयल का परिवार पहाड़गंज में पब्लिकेशन बिजिनेस से जुड़ा है। गोयल के अलावा 3 अन्य आरोपियों हिमांशु, औरंगजेब और एक रिसीवर भरत को महिपालपुर के एक गोदाम से गिरफ्तार किया गया।

क्या है इनका इंटरनेशनल संबंध?

पुलिस के अनुसार इस गिरोह के मध्य पूर्व से संचालित इंटरनेशनल ड्रग तस्करों के साथ मजबूत संबंध थे। यह नेटवर्क एक बड़े, सॅपिस्टिकेटेड ड्रग मॉड्यूल का हिस्सा था, जिसके तार भारत से बाहर तक फैले हुए थे। ऑपरेशन का नेतृत्व करने वाले अतिरिक्त आयुक्त प्रमोद कुशवाह ने बताया कि हमने 560 किग्रा कोकीन के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बरामद कोकीन की कितनी है कीमत?

हमें केंद्रीय एजेंसियों से महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी मिली, जिससे हमें संदिग्धों को ट्रैक करने और पकड़ने में मदद मिली। जब्त कोकीन की कीमत 5,600 करोड़ रुपये है, जो इस अवैध ऑपरेशन की बड़ी बरामदगी है। ड्रग्स को न केवल दिल्ली में बल्कि मुंबई सहित भारत के अन्य हिस्सों में भी वितरित किया जाना था, जहां भरत को खेप का एक हिस्सा ले जाना था।

अभी जांच जारी है!

पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है, इंटरनेशनल कनेक्शनों की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगा रही है कि यह मॉड्यूल देश के भीतर कैसे काम करता था। इस बड़ी कार्रवाई से भारत में नशीली दवाओं के व्यापार को बड़ा झटका लगा है और पुलिस को उम्मीद है कि आगे और भी गिरफ्तारियां होंगी और जानकारी मिलेगी।

ये भी पढ़ें...

दिल्ली में अक्टूबर-नवंबर में कब-कब शराब की दुकानें रहेंगी बंद? जानें पूरी लिस्ट

कन्याकुमारी के 5 बेस्ट स्पॉट: धर्म, संस्कृति और नेचुरल ब्यूटी का संगम

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजराइल का कुछ नहीं उखाड़ पा रहे Iran के घातक हथियार, वजह है सिर्फ एक
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम