शाहबाद डेयरी हत्याकांड-जिस चाकू से साहिल ने साक्षी पर 20 बार हमला किया, उसका मिलना क्यों जरूरी था?

शाहबाद डेयरी हत्याकांड में साहिल सरफराज़ द्वारा साक्षी की हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस बीच साहिल से पूछताछ और पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं।

नई दिल्ली. शाहबाद डेयरी हत्याकांड में साहिल सरफराज़ द्वारा साक्षी की हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस बीच साहिल से पूछताछ और पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने 31 मई को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेयरी में क्राइम सीन भी रिक्रेयट किया, जहां 20 वर्षीय साहिल ने 16 वर्षीय साक्षी की 28 मई को हत्या कर दी थी।

दिल्ली साक्षी हत्याकांड-CCTV में साहिल ने खुद को पहचाना

Latest Videos

साहिल ने बेशक अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसने CCTV में खुद के दिखने की भी बात स्वीकारी। हालांकि पुलिस चश्मदीदों की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि साहिल बार-बार अपने बयान बदलता है। पुलिस ने पीड़िता के तीन दोस्तों भावना, अजय उर्फ झबरू और नीतू से भी व्यक्तिगत रूप से पूछताछ की है। उनके बयानों की पुष्टि की गई। अधिकारी ने कहा कि क्राइम सीन से भागते समय आरोपी द्वारा अपनाए गए रास्तों को भी आइडेंटिफाई किया।

बता दें कि साहिल ने साक्षी पर चाकू से 20 बार वार किए थे। फिर बड़े पत्थर से 6 बार उसका सिर कुचला था। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। साक्षी के शरीर पर चोट के 34 निशान पाए गए। उसकी खोपड़ी तोड़ी गई थी। पुलिस ने साक्षी के तीन दोस्तों को बयान भी दर्ज किए हैं। एक ताजा CCTV फुटेज में साक्षी अपनी हत्या से कुछ मिनट पहले सड़क पर टहलते देखी गई।

साक्षी हत्याकांड और साहिल सरफराज़: हत्या में इस्तेमाल चाकू का मिलना बहुत जरूरी था

पुलिस के लिए हत्या में इस्तेमाल हथियार यानी चाकू की बरामदगी एक टेंशन बनी हुई थी। लगातार सर्च के बाद उसे ढूंढ़ निकाला गया। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने 1 जून को बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसकी पुलिस हिरासत तीन और दिनों के लिए बढ़ा दी गई। DCP(आउटर दिल्ली) रवि कुमार सिंह ने बताया कि उसकी निशानदेही पर चाकू बरामद कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों की मानों, तो हत्या में इस्तेमाल हथियार का मिलना बहुत जरूरी होता है। फॉरेंसिक जांच में हथियार और पीड़िता के शरीर में हुए घाव, ब्लड सैम्पल, फिंगर प्रिंट आदि मैच किए जाएंगे, ताकि यह पुख्ता किया जा सके कि इसी चाकू से साहिल ने साक्षी का मारा। यह अहम सबूत है, जो आरोपी को अधिकतम सजा दिलाने में पुलिस के लिए कारगर साबित होगा।

शाहबाद डेयरी मर्डर- पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया

साहिल को हत्या के अगले दिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था। अपराध के बाद उसने रिठाला में झाड़ियों में चाकू फेंक दिया था। पुलिस ने पूछताछ के दौरान साहिल ने उन्हें बताया कि साक्षी द्वारा अपने दोस्तों के सामने उसे डांटने और रिलेशन नहीं रखने से नाराज होकर उसने यह अपराध किया। पुलिस के मुताबिक, दोनों का रिश्ता खराब हो गया था।

पुलिस ने कहा था कि अब तक की गई जांच से पता चला है कि अपराध में साहिल के साथ कोई भी शामिल नहीं था। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने खुद ही इसे अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें

Shocking Love Story: 17 साल के भाई ने नाबालिग बहन से निकाह करके किया उसे गर्भवती, 2 महीने बाद बनने जा रहा है बाप

Shahbad Dairy Murder: 14 अप्रैल की रात 2 बजे साक्षी को किसने किया था सीक्रेट मैसेज-'hi, Baat karni hai'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!