यमलूर-बेलांदुर लेक रोड एक और दिन के लिए बंद किया गया, जानें क्या है कारण?

कर्नाटक में यमलूर-बेलांदुर लेक रोड को एक और दिन के लिए बंद कर दिया गया है। यहां पर सीवेज पाइपलाइन की लीकेज को ठीक करने का काम जारी है, जिसकी वजह से रोड को बंद किया गया है।

Manoj Kumar | Published : Jun 1, 2023 10:36 AM IST / Updated: Jun 01 2023, 04:17 PM IST

Yemalur-Bellandur Lake Road. BBMP द्वारा यमलूर-बेलांदुर लेकर रोड पर हुए सीवेज पाइपलाइन को ठीक करने का काम जारी है। सिविल वर्क्स की वजह से लेकर रोड को एक और दिन के लिए बंद किया गया है। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने लेक रोड का इस्तेमाल करने वाले पैसेंजर्स को अलर्ट किया था। ट्रफिक पुलिस ने रोड का इस्तेमाल करने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग का भी सुझाव दिया है।

सीवेज पाइपलाइन की मरम्मत का काम

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार येमालूर-बेलांदुर केरे कोडी रोड पर सीवेज पाइपलाइन लीक की मरम्मत की जा रही है। यही वजह है कि यह स्थानीय लोगों के लिए अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। इस रोड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स से अपील की गई है कि इस रूट की बजाय दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करें। रोड का उपयोग करने वाले आउटर रिंग रोड से होते हुए येमलुर से होते हुए मराठाहल्ली तक जाया जा सकता है। सीवेज पाइपलाइन की वजह से गुरूवार को यह रोड बंद रहेगी और सीवेज पाइपलाइन ठीक होने के बाद ही सड़क मार्ग को फिर से खोला जाएगा। पिछले तीन दिनों से इस सीवेज लाइन की मरम्मत की जा रही है। अधिकारियों की मानें तो यह सीवेज पाइपलाइन काफी पुरानी है और इसकी मरम्मत बेहद जरूरी है।

मानसून से पहले नाले-नालियों को ठीक करने में जुटा बीबीएमपी

बृहद बेंगलुरू महानगर पालिका यानी बीबीएमपी मानसून से पहले शहर के मुख्य नालों की साफ-सफाई का काम कर रही है। ताकि बारिश के वक्त जलभराव की स्थिति से निबटा जा सके। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग भी हो चुकी है। शहर के बड़े नाले और नालियों की लिस्ट तैयार करके साफ-सफाई और मरम्मत का काम कराया जा रहा है। पिछले साल बारिश के दौरान बेंगलुरू शहर कई दिनों तक टापू की तरह नजर आ रहा था क्योंकि शहर के मुख्य जगहों पर जलभराव हो गया था।

यह भी पढ़ें

Rahul Gandhi In USA: 'मोहब्बत की दुकान' कार्यक्रम में राष्ट्रगान का अपमान- Watch Video

Share this article
click me!