Shahbad Dairy Murder: 14 अप्रैल की रात 2 बजे साक्षी को किसने किया था सीक्रेट मैसेज-'hi, Baat karni hai'

शाहबाद डेयरी हत्याकांड में साहिल सरफराज़ से पूछताछ और पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि साहिल सरफराज़ खान और साक्षी की इंस्टाग्राम चैट सामने आई है। इससे कई बड़े राज़ खुल सकते हैं। 

 

नई दिल्ली. शाहबाद डेयरी हत्याकांड में साहिल सरफराज़ से पूछताछ और पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि साहिल सरफराज़ खान और साक्षी की इंस्टाग्राम चैट सामने आई है। इससे कई बड़े राज़ खुल सकते हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस अब तक उस चाकू को नहीं ढूढ़ पाई है, जिससे साक्षी की हत्या की गई थी।

इस बीच स्थानीय लोगों ने साहिल को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर 31 मई की रात कैंडल मार्च निकाला। पीड़िता के घर के पास बाजार इलाके में निकाले गए मार्च में करीब 150 से 200 लोगों ने हिस्सा लिया। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि शाहबाद डेयरी हत्याकांड के हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी दी जानी चाहिए. उपराज्यपाल की निगरानी में ऐसे मामलों से निपटने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाना चाहिए।

Latest Videos

दिल्ली का साक्षी हत्याकांड, किलर साहिल सरफराज़ की कहानी

दिल्ली पुलिस ने 31 मई को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेयरी में क्राइम सीन रिक्रेयट किया, जहां 20 वर्षीय साहिल ने 16 वर्षीय साक्षी की 28 मई को हत्या कर दी थी। साहिल ने साक्षी पर चाकू से 20 बार वार किए थे। फिर बड़े पत्थर से 6 बार उसका सिर कुचला था। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। साक्षी के शरीर पर चोट के 34 निशान पाए गए। उसकी खोपड़ी तोड़ी गई थी। पुलिस ने साक्षी के तीन दोस्तों को बयान भी दर्ज किए हैं। एक ताजा CCTV फुटेज में साक्षी अपनी हत्या से कुछ मिनट पहले सड़क पर टहलते देखी गई।

शाहबाद डेयरी हत्याकांड-साहिल खान और साक्षी के बीच क्या रिलेशन था?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साहिल और साक्षी की इंस्टाग्राम पर हुई बातचीत की चैट हिस्ट्री सामने आई है। यह बातचीत आखिरी बार 6 अप्रैल को हुई थी। इसमें सबसे पहले नाबालिग साक्षी ने पहल करते हुए HI लिखा था। कहा जा रहा है कि साक्षी इस अकाउंट के अलावा किसी अन्य से भी साहिल से चैट करती थी, जो बंद हो गए हैं।

चैट से पता चलता है कि साक्षी ने साहिल को एक कागज के टुकड़े पर कुछ सीक्रेट लिखकर भेजा था। यह एक कोड था, जिसे डीकोड करने की जरूरत है।

चैट हिस्ट्री से यह भी पता चला कि साक्षी को 14 अप्रैल की रात 2 बजे उसके एक्स बॉयफ्रेंड प्रवीण ने भी मैसेज भेजा था-"hi , Baat karni hai" यह बात साक्षी ने अपनी दोस्ती नीतू को बताई थी। नीतू वही सहेली है, जिसके बच्चे की बर्थडे पार्टी में साक्षी जा रही थी, जब उसकी हत्या कर दी गई।

साक्षी मर्डर केस इन्वेस्टिगेशन में आगे क्या?

पुलिस ने कहा कि साहिल को 31 मई को तड़के घटनास्थल पर ले जाया गया। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा चिंताओं के कारण साहिल को बुधवार तड़के घटनास्थल पर ले जाया गया। हमने घटनाओं के सीक्वेंस को स्थापित करने और यह समझने के लिए क्राइम सीन को रीक्रियेट किया, ताकि पता चले कि साहिल ने क्रइाम को कैसे अंजाम दिया और उसके बाद उसने क्या किया।"

शातिर है साक्षी का किलर साहिल खान

साहिल ने कथित तौर पर रिठाला में कहीं झाड़ियों में साक्षी को मारने के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू को फेंक दिया था। हालांकि चाकू अभी तक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के मुताबिक, साक्षी के तीन दोस्तों भावना, अजय उर्फ झबरू और नीतू को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था और उनके बयान दर्ज किए गए हैं।

डिप्टी पुलिस कमिश्नर(बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने कहा, "आरोपी हमारी हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। हम कड़ियों को जोड़ने के लिए सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं। हम इसमें शामिल सभी व्यक्तियों की भूमिका का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं।"

साक्षी मर्डर मिस्ट्री, साहिल क्यों किलर बना?

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान साहिल ने बताया कि साक्षी ने उसे अपने दोस्तों के सामने डांटा था। उसने रिलेशन फिर जोड़ने से मना कर दिया था। इससे वो गुस्से में था। पुलिस ने कहा कि अब तक की गई जांच से पता चला है कि अपराध में साहिल के साथ कोई भी शामिल नहीं था। 

हालांकि पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वो अपनी गैंग के साथ गया था। साहिल ने पुलिस को रिठाला के वन क्षेत्र में उस जगह के बारे में भी बताया है, जहां उसने हत्या का हथियार फेंका था। चूंकि तब अंधेरा था, इसलिए सही जगह का आकलन नहीं हो सका है।

दोस्तों के बयानों से सामने आया कि कैसे साक्षी ने साहिल से सख्ती से कहा कि वह उसके साथ रिश्ते में नहीं रहना चाहती और उससे दूर रहना चाहती है। फिर भी आरोपी उसका पीछा करता रहा।

अजय ने पुलिस को बताया कि 27 मई को साक्षी ने साहिल की शिकायत की थी। अजय ने कहा- "शनिवार को साक्षी ने कहा कि साहिल उसे परेशान कर रहा था। मैं, भावना और साक्षी के साथ साहिल से मिलने गया और उसे परेशान न करने के लिए कहा।"

अजय ने आगे कहा-"जब मैंने घटना के बारे में सुना और मौके पर गया, तो मैंने उसका शव वहां पड़ा देखा। उसकी खोपड़ी फटी हुई थी और उसकी आंतें बाहर निकली हुई थीं। मैंने पुलिस को शव को एंबुलेंस में ले जाने में मदद की।"

यह भी पढ़ें

Sakshi Murder Case: साक्षी की सहेली के क्रिमिनल हसबेंड और एक्स बॉयफ्रेंड की धमकियों से बौखला गया था साहिल सरफराज़

रेप और ब्लैकमेल करके मॉडल को Love Jihad में फंसाने के आरोपी पर FIR, यश बनकर तनवीर ने फ्रेंडशिप की थी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts