
हैदराबाद। तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के घर जाकर बधाई देने वाले डीजीपी अंजनी कुमार को भारत निर्वाचन आयोग ने सस्पेंड कर दिया है। आयोग ने उनके इस कृत्य को मॉडल कोड आफ कंडक्ट के नियमों के उल्लंघन माना है। अनुमुला रेवंत रेड्डी विधानसभा के चल रहे चुनाव में उम्मीदवार भी है।
कांग्रेस का पलड़ा भारी होते देख पहुचे थे बधाई देने
दरअसल, रविवार सुबह तेलंगाना विधानसभा 2023 की काउंटिंग शुरु हुई। काउंटिंग के रूझान आएं तो उनमें कांग्रेस का पलड़ा भारी होता दिखा। कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न में सरोबार थे। इधर, प्रदेश के डीजीपी अंजनी कुमार अन्य दो अफसरों के साथ गुलदस्ता लेकर रेवंत रेड्डी के घर पहुंच गए और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बाकायदा बधाई दी। इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। निर्वाचन आयोग ने उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष के घर गए तेलंगाना के राज्य पुलिस नोडल अधिकारी ओर नोडल (व्यय) महेश भागवत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नये अधिकारी को डीजीपी नियुक्त करने के निर्देश
निर्वाचन आयोग ने डीजीपी अंजनी कुमार के इस कदम को आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन माना। उनकी रेवंत रेड्डी से मुलाकात की खबर पर आयोग गंभीर हो गया और यह कदम उठाया। यह भी खबर आ रही है कि आयोग ने उनकी जगह पर एक योग्य पुलिस अधिकारी को तेलंगाना के नये डीजीपी के पद पर नियुक्त करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढें-Telangana CM face: कौन हैं रेवंत रेड्डी? जो तेलंगाना CM की रेस में सबसे आगे