कपड़े धोने की मशीन से निकले नोट ही नोट, ईडी को गिनने के लिए बुलानी पड़ी मशीन

Published : Mar 27, 2024, 09:26 AM ISTUpdated : Mar 27, 2024, 09:47 AM IST
ed note

सार

इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय की टीम काफी एक्टिव है। जगह जगह छापेमार कार्रवाई कर जब्ती की जा रही है। इसी क्रम में ईडी को एक जगह से छापेमार कार्रवाई में कपड़े धोने की मशीन से करोड़ों रुपए मिले हैं।

दिल्ली. विदेशी मुद्रा कानून उल्लंघन मामले में ईडी द्वारा एक के बाद एक शहरों में छापेमार कार्रवाई की जा ही है। इसी कार्रवाई के दौरान ईडी को एक जगह से छापेमार कार्रवाई के दौरान वाशिंग मशीन से ढ़ाई करोड़ रुपए से अधिक नोट मिले हैं। जिन्हें ईडी ने जब्त कर लिये हैं। नोट इतने अधिक थे कि ईडी को नोट गिनवाने के लिए भी मशीन की सहायता लेनी पड़ी।

यहां मारे थे छापे

ईडी ने मंगलवार को बताया कि मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, हरियाणा, कुरुक्षेत्र आदि स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की गई। ये कार्रवाई एफईएमए यानी विदेशी मुद्रा कानून के तहत की गई।

इन कंपनियों के ठिकानों पर मारी रेड

ईडी ने हिंदुस्तान इंटरनेशनल, लक्ष्मीटन मैरीटाइम, भाग्यनगर लिमिटेड, राजनंदिनी मेटल्स लिमिटेड, स्टवार्ट अलॉयज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, विनायक स्टील्स लिमिटेड, वशिष्ठ कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और इन कंपनियों के निदेशक साझेदार संदीप गर्ग, विनोद केडिया सहित अन्य के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान ईडी ने वाशिंग मशीन से 2.54 करोड़ रुपए और करीब 47 बैंक खातों को लॉक किया गया है। इन खातों से अब किसी प्रकार का लेनदेन नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: भाई के साथ बीवी कर रही थी मजे, पति ने उड़ा दी गर्दन

ईडी को मिला कैश और अहम दस्तावेज

ईडी ने हालांकि यह नहीं बताया कि वाशिंग मशीन से किस के यहां से रुपए निकले हैं। लेकिन जिस मशीन में कपड़े धोए जाते हैं। उसमें से नोट निकलने से हर कोई हैरान रह गया। वाशिंग मशीन के एक हिस्से में नोट छुपा कर रखे थे। ईडी ने यह भी बताया कि कैपरीकोरिनियान शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों और इनके निदेशक विजय कुमार शुक्ला, संजय गोस्वामी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई थी। जिसमें बेहिसाब कैश और कई अहम दस्तावेज मिले हैं। जिसमें प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज भी हैं।

यह भी पढ़ें: महाकाल मंदिर में आग के बाद कलेक्टर का बड़ा फैसला, जानिये अब कैसे मनेगी रंगपंचमी 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?