
Hunar Skill Center Surat: भारत में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा और अनोखा कदम उठाया गया है। ‘हुनर ऑनलाइन कोर्सेस’ की पहल को नई ऊंचाई पर ले जाते हुए, 29 जुलाई को सूरत में पहला हुनर स्टूडेंट कनेक्ट सेंटर लॉन्च किया गया। इस सेंटर का उद्देश्य है-घर बैठीं महिलाओं और गृहणियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए स्किल्स से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाना।
इस अभियान की शुरुआत निष्ठा योगेश ने 6 साल पहले की थी, जिनकी सोच थी कि देश की महिलाएं यदि हुनरमंद बनेंगी, तो आत्मनिर्भरता की दिशा में क्रांति संभव है। सूरत का यह पहला सेंटर, चिंटू कवर की मदद से उनके फैशन बुटीक "कृधा फैशन" में खोला गया है। यह सेंटर सचिन गम आईटीआई कॉलेज रोड पर स्थित है।
यह सेंटर न केवल महिलाओं को जानकारी और गाइडेंस देगा, बल्कि उन्हें ‘हुनर ऑनलाइन कोर्सेस ऐप’ से भी जोड़ेगा, जहां वे फैशन, फूड और ब्यूटी से संबंधित सरकारी प्रमाणित 55+ कोर्सेस में दाखिला ले सकेंगी। इन कोर्सेस की अवधि 3 से 6 महीने की होती है, और यह महज ₹3,000 से शुरू होते हैं। महिलाएं यह कोर्सेस अपने मोबाइल से "हुनर ऐप" के जरिए घर बैठे कर सकती हैं।
हां, अब तक 50,000 से अधिक महिलाएं हुनर कोर्सेस कर चुकी हैं और उनमें से कई ने अपने छोटे बिज़नेस शुरू किए हैं, जिससे वे प्रति माह ₹60,000 से ₹1 लाख तक की कमाई कर रही हैं। फैशन डिज़ाइनर नीता लुल्ला और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी इस मुहिम से जुड़ी हैं, जो इसकी लोकप्रियता और विश्वसनीयता को दर्शाता है।
सूरत के सचिन ग़म ITI कॉलेज रोड पर स्थित यह सेंटर एक जानकारी केंद्र की भूमिका निभाएगा। यहां महिलाएं न केवल कोर्सेस की जानकारी लेंगी, बल्कि ट्रेनिंग, डेमो और स्किल्स से संबंधित मार्गदर्शन भी पाएंगी। यह पहल खासतौर पर गृहिणियों, युवतियों, और स्वरोजगार चाहने वाली महिलाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है।