हैदराबाद में हैवानियत की इंतहा: 8 दरिंदों ने घर में घुसकर 15 साल की लड़की से किया रेप...

Published : Aug 22, 2023, 06:10 PM ISTUpdated : Aug 22, 2023, 06:37 PM IST
hyderabad gangrape

सार

तेलंगाना के हैदराबाद दरिंदों ने एक 15 साल की लड़की के साथ घर में घुसकर बारी-बारी गैंगरेप किया। आरोपियों ने यह दरिंदगी उसके परिवार के सदस्यों की गर्दन पर चाकू रखकर की। यह 8 आरोपी पीड़िता के घर में घुसे थे।

हैदराबाद. तेलंगाना के हैदराबाद से दरिंदगी की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दरिंदों ने एक 15 साल की लड़की के घर में घुसकर उसके साथ बारी-बारी रेप किया। हैरानी की बात यह है कि यह हैवानियत नाबालिग के परिवार के सदस्यों के सामने की गई। 8 युवक घर में घुसे थे, जिसमें तीन बच्ची से गैंगरेप करते रहे तो पांच ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर रखा था।

तीन दरिंदे करते रेप तो 5 बदमाशों ने परिवार को बना रखा था बंधक

दरअसल, शर्मनाक घटना रविवार को मीरपेट पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत नंदनवनम कॉलोनी में हुई। नाबालिग लड़की अपने परिजनों के साथ घर में मौजूद थी, तभी 8 बदमाश हथियारों से लैस जबरन घर में घुस आए। पांच बदमाशों ने घर के अन्य सदस्यों को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। बाकि तीन लोग पीड़िता को जानवरों की तरह नोंचते रहे। वो चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन दरिंदें नहीं माने। लड़की की चीखों की आवाज सुनकर पड़ोसी मदद के लिए आए तो आरोपी भाग निकले। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित कर बुलाया।

आरोपियों को लेकर पूरे शहर में गुस्सा

इस घटना के बाद मीरपेट ही नहीं, पूरे हैदराबाद में आरोपियों के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। वहीं मीरपेट की मेयर पारिजात रेड्डी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर सड़क पर चक्का जाम किया। वहीं मामले की जांच कर रहे राचाकोंडा के पुलिस कमिश्नर डीएस चौहान ने बताया कि पीड़िता के घर के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी आरपियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है। जल्द ही आठों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

पीड़ित लड़की के माता-पिता की हो चुकी है मौत

पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़िता के माता-पिता की मौत हो चुकी है। लड़की अपने भाई के साथ चचेरे भाई के घर पर दक्षिण हैदराबाद के लाल बाजार इलाके में रहती है। उसका भाई एक फ्लेक्स बोर्ड की दुकान पर काम करता है। वहीं लड़की एक कपड़े की दुकान पर काम करती है। साथ ही पढ़ाई भी कर रही है। फिलहाल वो उस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट कराकर आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें-जयपुर की मोहब्बत वाली महिला डॉक्टर, हुस्न दिखाकर चली थी IPS को बर्बाद करने लेकिन...

 

PREV

Recommended Stories

रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस: गुजरात बना AI क्रांति का अग्रदूत, डिजिटल भविष्य की मजबूत नींव
जब लोग मर रहे थे तो इस तैयारी में लगे थे लूथरा ब्रदर्स, शर्मनाक है सच