सार
राजस्थान की राजधानी जयपुर से हनी ट्रेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक आईपीएस अफसर ने एक महिला डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि डॉक्टर ने अफसर को फंसाने के चक्कर में अपने पति तक को तलाक दे दिया था।
जयपुर (राजस्थान). जयपुर से बड़ी खबर है। एक आईपीएस अफसर ने जयपुर के जवाहर सर्किल पुलिस थाने मे हनी ट्रेप का केस दर्ज कराया है। आईपीएस का नाम है विकास कुमार और जिस महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है उसका नाम प्रियंका है। वह मेडिकल डिपार्टमेंट में सविंदा पर लगी हुई डॉक्टर है। महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और अब उसे अरेस्ट करने की तैयारी की जा रही है।
कोरोना काल में हुई थी डॉक्टर और आईपीएस को 'मोहब्बत'
जवाहर सर्किल पुलिस ने दर्ज केस के आधार पर बताया कि कोरोना काल के दौरान आईपीएस अफसर आईपीएस नहीं थे। वे आरपीएस थे और जयपुर के ही चाकसू इलाके में अधिकारी लगे हुए थे। आरपीएस यानि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अफसर रहने के दौरान कोरोना आया। उस समय कोविड ड्यूटी में काम किया तो कोविड के दौरान प्रियंका नाम की एक डॉक्टर से मुलाकात हुई और दोनो में दोस्ती हो गई।
आईपीएस की जॉब लगते ही डॉक्टर करने लगी प्यार
आईपीएस राजेश ने पुलिस को बताया कि काम के हिसाब से बातचीत होती थी और वे साथ ही यूपीएससी की तैयारी में ले रहे और इस बीच सितंबर 2021 में वे आईपीएस बन गए। उसके बाद तो जैसे प्रियंका का अंदाज ही बदल गया। प्रियंका ने बातचीत करने का तरीका बदल दिया और शादी करने का दबाव बनाने लगी। राजेश ने पुलिस को बताया कि प्रियंका से शादी करने के लिए उन्होनें कभी नहीं कहा। लेकिन वह जबरन दबाव बनाने लगी नहीं तो झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। पुरानी फोटोज को वायरल करने की बात करने लगी।
आईपीएस ने मना किया तो कर डाला तगड़ा कांड
उधर इसी साल मई में राजेश की शादी हो गई। इसका पता प्रियंका को चल गया। उसने कहा कि मैं अपने पति को तलाक दे रहीं हूं। तुम भी अपनी पत्नी को तलाक दे दो। उसके बाद दोंनो साथ रहेंगे। ऐसा नहीं किया तो पचास लाख रुपए देने होंगे। वह भी नहीं दिए तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। आखिर राजेश कुमार का सब्र जवाब दे गया। वे थाने पहुंचे और अब प्रियंका के खिलाफ केस दर्ज कराया है।