कुत्ते की वजह से क्रूर बने लोग, पति-पत्नी को जानवरों की तरह पीटा...दिल दहला देगा ये वीडियो

Published : May 16, 2024, 02:57 PM ISTUpdated : May 16, 2024, 03:00 PM IST
Hyderabad News

सार

हैदराबाद से हैरान कर देने वाली एक बेहद खतरनाक वीडियो सामने आई है। यहां कुछ लोग एक महिला और आदमी को लाठी और डंडों से जमकर पीट रहे हैं।

हैदराबाद न्यूज। हैदराबाद से हैरान कर देने वाली एक बेहद खतरनाक वीडियो सामने आई है। यहां कुछ लोग एक महिला और आदमी को लाठी और डंडों से जमकर पीट रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित के पड़ोस में रहने वाले एक आदमी ने अपने कुछ दोस्तों के मदद से पड़ोसी को उसकी पत्नी के साथ पीट दिया। आरोपी पड़ोसी ने इसलिए पीटा क्योंकि पीड़ित का कुत्ते ने कथित तौर पर उन पर हमला किया था। हैदराबाद के मदुरानगर के रहमतनगर से जुड़े घटना की वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है। इसे घर का कलेश नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है।

 

 

जानकारी के मुताबिक पीड़ित श्रीनाथ का पालतू कुत्ता  सामने धनुंजय के घर में घुस गया। इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और यह देखकर धनुंजय ने अपने दो दोस्तों के साथ श्रीनाथ पर हमला कर दिया और श्रीनाथ की पत्नी और पालतू कुत्ते को लाठियों से पीटा। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि हस्की नस्ल का कुत्ता अपने मालिक के साथ गली में खड़ा था। उसी दौरान कुत्ता धनुंजय पर झपटता है। बस इसके बाद आरोपी अपने कुछ दोस्तों को तुरंत बुला लेता है और लाठियों से श्रीनाथ को पीटने लग जाता है। उसी वक्त पीड़ित की पत्नी भी पति को बचाने के लिए लेकिन लड़कों का झुंड महिला पर भी टूट पड़ते हैं और उसकी भी धुनाई शुरू कर देते हैं।

वीडियो में दिखी लड़कों की क्रूरता

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का कुत्ते के मालिक को धक्का देकर जमीन पर गिरा देता है। आनन-फ़ानन में वे उसे और कुत्ते को डंडे से पीटना शुरू कर देते हैं। उस वक्त एक महिला आदमी को बचाने के लिए दौड़ती हुई आती है, लेकिन उसकी भी पिटाई हो जाती है। दो और महिलाएं अंदर आती हैं और हमलावरों को रोकती हैं। उनमें से एक हमलावर को जमीन पर पड़े कुत्ते के मालिक पर ईंट फेंकने से भी रोकता है।

ये भी पढ़ें: बिना एक्सीडेंट के कार चलाते वक्त युवक की एक सेकंड में मौत, करोड़ों लोगों को अलर्ट करती है यह खबर

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?