बेंगलुरु में येलो अलर्ट, इस सप्ताह भारी बारिश के आसार, नुकसान से बचाव की रखें तैयारी

दिल्ली, यूपी में लोग गर्मी से बेहाल हैं जबकि बेंगलुरु में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन भारी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।    

बेंगलुरु। मई-जून की गर्मी लोगों को बेहाल कर देती है। दिल्ली, यूपी, बिहार आदि राज्यों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा है जबकि बेंगलुरु में मौसम विभाग की ओर भारी बारिश की उम्मीद जताते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ बारिश से होने वाले नुकसान से बचने के लिए लोगों से खुद को तैयार रखने के लिए भी कहा जा रहा है। बताया जा रहा है 16 मई से यहां तेज बारिश होने की उम्मीद है।

पूरे हफ्ते बारिश के आसार
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु के लोग तेज बारिश के लिए तैयार रहें। बेंगलुरु आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि ये खतरे की चेतावनी नहीं है लेकिन फिर भी लोगों को बारिश को लेकर अलर्ट रहने की चेतावनी दी है। 16 से 21 मई तक मौसम वैज्ञानिकों न आसमान में काले बादल छाए रहने की उम्मीद जताई है।

Latest Videos

पढ़ें केरल में इस तारीख को दस्तक देगा मानसून, मौसम विभाग का अनुमान फिर देशभर में होगी बारिश

पारा गिरेगा, चलेंगे ठंडी हवाएं
बारिश और बादल के चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम के जानकारों के मुताबिक चार-पांच दिन तापमान 23 डिग्री से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इसके अलावा तेज ठंडी हवाएं भी चलेंगे। ऐसे में बेंगलुरु वासी हल्की ठंडक का एहसास भी रात को करेंगे। फिलहाल इस सप्ताह मौसम सुहाना होने की उम्मीद जताई जा रही है।

बारिश से बचाव के लिए कर लें उपाय
बारिश से आम तौर पर फिलहाल खतरे के हालात नहीं दिखाए जा रहे हैं लेकिन लोगों से बचाव को लेकर अपनी तरफ से सतर्क रहने और बचाव के उपाय करने की चेतावनी दी गई है। बारिश से लोगों को नुकसान न हो इसके लिए सुरक्षा इंतजाम भी रखने को कहा गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना