I Am not Gay! कहते हुए हॉस्टल की बालकनी से कूद गया छात्र, कपड़े उतरवाकर परेशान करते थे सीनियर्स

जादवपुर यूनिवर्सिटी में एक स्टूडेंट द्वारा उसे बार-बार समलैंगिक(GAY) बोले जाने से की सुसाइड का मामला सुर्खियों में है। उसने 9 अगस्त को हॉस्टल की छत से कूदकर जान दे दी थी।

Contributor Asianet | Published : Aug 12, 2023 6:30 AM IST / Updated: Aug 12 2023, 12:02 PM IST
16

कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी में एक स्टूडेंट द्वारा उसे बार-बार समलैंगिक(GAY) बोले जाने से की सुसाइड का मामला सुर्खियों में है। इस मामले में पुलिस ने एक पूर्व छात्र सौरव चौधरी को अरेस्ट किया है। 18 साल के बंगाली ऑनर्स ग्रेजुएट स्वप्नदीप कुंडू ने 9 अगस्त की रात हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड किया था। वो बार-बार दुहरा रहा था कि I Am not Gay.

26

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी छात्र मेन हॉस्टल में रह रहा था। उसने 2022 में ही गणित में एमएससी किया है।

36

स्वप्नदीप के पिता रामप्रसाद कुंडू की शिकायत पर सौरव चौधरी को अरेस्ट किया है। स्वप्नदीप ने 9 अगस्त की रात करीब 11.45 बजे मौत की छलांग लगाई थी। अगले दिन सुबह 3.40 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

46

बालकनी से गिरने के बाद स्वप्नदीप का शव नग्न अवस्था में मिला था। सीनियर उसे गे कहकर मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे थे।

56

आरोपी सौरव चौधरी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है कि उसने स्वप्नदीप को प्रताड़ित किया था।

यह भी पढ़ें-Reels और चैटिंग ने कराया 9 साल की लव मैरिज का दर्दनाक THE END

66

पुलिस की जांच में सामने आया कि सीनियर उसे गे कहकर टॉर्चर करते थे। मृतक बार-बार उन्हें समझाता था कि वो ऐसा नहीं है।

यह भी पढ़ें-पंजाब में पिता बना हैवान, रातभर गायब रही बेटी जब वापस लौटी, तो मर्डर के बाद लाश बाइक से घसीटकर ले गया

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos