कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी में एक स्टूडेंट द्वारा उसे बार-बार समलैंगिक(GAY) बोले जाने से की सुसाइड का मामला सुर्खियों में है। इस मामले में पुलिस ने एक पूर्व छात्र सौरव चौधरी को अरेस्ट किया है। 18 साल के बंगाली ऑनर्स ग्रेजुएट स्वप्नदीप कुंडू ने 9 अगस्त की रात हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड किया था। वो बार-बार दुहरा रहा था कि I Am not Gay.