'सिंघम' कहे जाने वाले IPS बसंत रथ ने ऐसा क्या 'कांड' किया कि सरकार ने परमानेंट घर बैठा दिया?

ये हैं 2000 बैच के IPS बसंत रथ( Basant Rath), जिन्हें बेहद खराब कदाचार और दुर्व्यवहार के चलते समय से पहले नौकरी से घर बैठा दिया है। 

Amitabh Budholiya | Published : Aug 10, 2023 4:32 AM IST / Updated: Aug 10 2023, 10:04 AM IST
110

श्रीनगर. ये हैं 2000 बैच के IPS बसंत रथ( Basant Rath), जिन्हें बेहद खराब कदाचार और दुर्व्यवहार(gross misconduct and misbehaviour) के चलते समय से पहले नौकरी से घर बैठा दिया है। जम्मू-कश्मीर के 'सिंघम' कहे जाने वाले बसंत रथ गृह मंत्रालय (MHA) ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया कि निलंबित आईपीएस अधिकारी बसंत रथ को समय से पहले सेवानिवृत्ति का आदेश दिया है।

210

बता दें कि पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बसंत रथ का निलंबन अगले छह महीने के लिए बढ़ा दिया था।

310

बसंत रथ को पहली बार जुलाई 2020 में निलंबित कर दिया गया था। इसमें उनके खराब बर्ताव का उल्लेख था।

410

समय से पहले रिटायर किए गए बसंत रथ वर्ष 2000 बैच के अरुणाचल प्रदेश, गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं।

510

गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने जनहित में बसंत रथ को तत्काल प्रभाव से सेवानिवृत्त किया है।

610

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह पर संगीन आरोप लगाने और विभाग में अनुशासनहीनता के चलते आठ जुलाई 2020 को बसंत रथ को निलंबित किया गया था।

710

अपने निलंबन पर बसंत रथ ने डीजीपी के अलावा केंद्रीय गृह सचिव पर उनके साथ भेदभाव करने पर तलख टिप्पणी की थी। डीजीपी के खिलाफ उन्हें मारने की साजिश रचने की शिकायत भी की।

810

बसंत रथ ने चीफ सेक्रेट्री को पत्र में लिखा था कि उन्होंने वर्ष 20222 जून-जुलाई में वॉलंटियर रिटायरमेंट के लिए आवेदन किया था, लेकिन सत्ता के नशे में चूर एक नौकरशाह की तरह मुख्य सचिव ने उनकी फरियाद नहीं सुनी।

910

बसंत रथ ने चीफ सेक्रेट्री को लिखे लेटर में कहा था- 'अगर केंद्रीय सचिव मेरी सिफारिश नहीं करते तो इस बार आप मेरे प्रति थोड़ा दयालु हो सकते हैं। हम लोग 2018 में पड़ोसी हुआ करते थे।

यह भी पढ़ें-किसने गांव की भोली-भाली लड़की फूलन देवी को 'बैंडिट क्वीन' बना दिया था?

1010

बसंत रथ ने चीफ सेक्रेट्री को लिखे लेटर में कहा था-आपके पुत्र के व्यवसायिक कार्य के लिए शुभकामनाएं। मेरे एक वकील दोस्त ने आपकी कई ईमानदारी की कहानियां सुनाई हैं। क्या इनमें कोई कमी आ गई है, मैं इसे लेकर सुनिश्चित नहीं हूं।

यह भी पढ़ें-कौन है चंबल का ये पूर्व डाकू, जो BJP छोड़ कांग्रेस में पहुंचा?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos