India Weather Report: दिल्ली में आंधी के साथ हुई तेज बारिश, उत्तर भारत में बिगड़ सकता है मौसम, जानिए क्या है अलर्ट

भारत मौसम विभाग(IMD) और प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर का पूर्वानुमान है कि आजकल में पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 

Amitabh Budholiya | Published : May 27, 2023 2:09 AM IST / Updated: May 27 2023, 10:45 AM IST

नई दिल्ली.  दिल्ली में 26-27 मई की दरमियानी रात तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। दिल्ली सहित NCR में तेज हवाएं चलती रहीं। यह सिलसिला सुबह तक जारी रहा। सुबह मई के महीने में भी बादलों के कारण घना अंधेरा छाया रहा। कई जगहों पर बिजली कड़की। यहां फिर से ऐसे ही मौसम का अलर्ट है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। 

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR के इलाकों में 70 किमी प्रति घंटे से हवाएं चलीं। दिल्ली में आंधी-तूफान और विजिबिलिटी के चलते सुबह की 4 फ्लाइट डायवर्ट करनी पड़ीं। मप्र-राजस्थान समेत 7 राज्यों में 31 मई तक बारिश का पूर्वानुमान है। यह तस्वीर पिछले दिनों की है।

भारत मौसम विभाग(IMD) और प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट वेदर का पूर्वानुमान है कि आजकल में पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंची पर्वत चोटियों पर एक या दो जगहों पर बर्फबारी संभव है। अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है।pic.twitter.com/pGZMP3Dn2m

 

देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

सिक्किम, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

आने वाले दिनों में भारत में मौसमक का पूर्वानुमान और चेतावनी

उत्तर पश्चिम भारत में मौसम का पूर्वानुमान

आंधी, बिजली और कभी-कभार तेज हवा के साथ कई स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा। पश्चिम में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गरज/तेज हवा चलने की संभावना है।

पूर्वोत्तर भारत में मौसम का पूर्वानुमान

असम और मेघालय और मिजोरम और त्रिपुरा में गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की/मध्यम छिटपुट से काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी।

पूर्वी भारत में मौसम का पूर्वानुमान

आजकल में पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार और झारखंड में गरज/बिजली/तेज हवाओं के साथ हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा होने की संभावना है। 27 मई को ओडिशा के छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना।

भारत के विभिन्न राज्यों में बीते दिन का मौसम

भारत मौसम विभाग और स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और उत्तरी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो भारी बारिश हुई। पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई।

सिक्किम, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। जब के मध्य महाराष्ट्र और लक्ष्यदीप में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखी गई। हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी चली। दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हुई।

भारत में मौसम में बदलाव और सिस्टम

स्काईमेट वेदर के अनुसार, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब के हिस्सों पर बना हुआ है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र गंगीय पश्चिम बंगाल पर बना हुआ है।

पूर्व-पश्चिम ट्रफ अब उत्तरी पाकिस्तान और पंजाब पर चक्रवाती परिसंचरण से दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार और झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल पर बने हुए चक्रवाती परिसंचरण(cyclonic circulation) से से गुजरती हुई बांग्लादेश तक जा रही है। उत्तर दक्षिण ट्रफ दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश से विदर्भ, तेलंगाना और उत्तर आंतरिक कर्नाटक होते हुए तटीय कर्नाटक तक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें

कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खबरः दो और चीता शावकों की गई जान, 3 शावकों सहित खोए 6 चीते

1.50 लाख के मोबाइल के लिए बांध खाली करवाने वाले कांकेर के फूड इंस्पेक्टर की स्टाइल तो देखिए, महंगी गाड़ियां और कमर में पिस्टल

 

Read more Articles on
Share this article
click me!