क्या आप जानते हैं जम्मू-कश्मीर के नए CM उमर अब्दुल्ला की संपत्ति?

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की जीत के साथ, उमर अब्दुल्ला के फिर से मुख्यमंत्री बनने की संभावना है। लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी नेटवर्थ कितनी है और सियासत के अलावा उनका क्या बिजनेस है?

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की जीत अब लगभग तय मानी जा रही है। चुनावी रूझान से यह साफ हो गया है कि ये गठबंधन न केवल सरकार बनाने जा रहा है, बल्कि कई सीटों पर निर्णायक बढ़त भी हासिल कर चुका है। ऐसे में संभावना है कि उमर अब्दुल्ला 9 साल बाद फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी नेटवर्थ कितनी है? उनके पास कितनी संपत्ति है? और सियासत के अलावा उनका कौन सा बिजनेस है?

कब से कब तक जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री थी उमर?

Latest Videos

उमर अब्दुल्ला आखिरी बार 2009 से 2015 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे थे। उन्होंने इस बार गंधरबल और बदगाम से विधानसभा चुनाव लड़ा। चुनाव लड़ने के दौरान जो हलफनामा उन्होंने जमा किया, उससे यह सामने आया कि उनकी नेटवर्थ अन्य कश्मीरी नेताओं की तुलना में काफी कम है। उमर के पास अपने नाम से कोई मकान या कार नहीं है और न ही वे किसी बिजनेस को संचालित करते हैं।

केवल 95 हजार रुपए कैस

उमर अब्दुल्ला के चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास कुल संपत्ति 54.45 लाख रुपये है, जिसमें केवल 95,000 रुपये नकद हैं। बाकी धनराशि विभिन्न बैंकों में जमा है, जिसमें 30 लाख रुपये के आभूषण भी शामिल हैं। उनके इन तीन बैंकों चार जगह एकाउंट हैं।

1. HDFC बैंक: 19,16,000 रुपये

2. SBI दिल्ली: 21,373 रुपये

3. HDFC श्रीनगर: 2,20,930 रुपये

4. J एंड K बैंक: 1,91,745 रुपये

न मकान, न दुकान

उमर अब्दुल्ला ने हलफनामे में स्पष्ट किया कि उनके पास कोई मकान, दुकान या कृषि भूमि नहीं है। ऐसे में उनके पास आय के मुख्य स्रोत के रूप में विधायक और सांसद के तौर पर मिलने वाली पेंशन ही है। उनकी सालाना पेंशन 7.92 लाख रुपये और 19.39 लाख रुपये है।

कश्मीर के अन्य नेताओं से तुलना

उमर अब्दुल्ला की संपत्ति अन्य कश्मीरी नेताओं से काफी कम है। उदाहरण के तौर पर, पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद गनी लोन के पास 19 करोड़ रुपये की संपत्ति है और उनकी सालाना आय 82 लाख रुपये है। वहीं, अल्ताफ बुखारी इस चुनाव के सबसे धनी उम्मीदवार थे, जिनकी संपत्ति 165 करोड़ रुपये है।

इंग्लैंड में जन्में उमर की कहां हुई पढ़ाई?

उमर अब्दुल्ला का जन्म इंग्लैंड के रोचफर्ड में हुआ था और इस समय उनकी उम्र 54 साल है। उनकी पढ़ाई श्रीनगर, मुंबई और स्कॉटलैंड में हुई। उन्होंने स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रैचक्लाइड से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन किया है। उमर की सियासी यात्रा 1998 में लोकसभा चुनाव के साथ शुरू हुई, जब वह केवल 28 साल की उम्र में सांसद बने। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कामर्स और इंडस्ट्री राज्य मंत्री के तौर पर काम किया।

पारिवारिक जीवन

1994 में उमर अब्दुल्ला ने पायल नाथ से शादी की, जो एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी की बेटी हैं। उनके दो बेटे ज़ाहिर और ज़मीर हैं। हालांकि 2009 के बाद से दोनों अलग हो गए हैं और उमर अब तलाक के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें...

झीलों के इस शहर पर जल संकट, 'शून्य जल दिवस' की चेतावनी...जानें क्यों?

पेंशनर्स Alert! इस Scam से रुक सकती है आपकी पेंशन- जानें बचने के उपाय

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav