कर्नाटक में नए ट्रैफिक सिस्टम से आएगी क्रांति, जानें कैसे काम करेगा और क्या है इसके फायदे?

कर्नाटक में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की गई है। इस नए ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत के साथ ही ट्रैफिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने वाली है।

sourav kumar | Published : Jul 1, 2024 4:35 AM IST / Updated: Jul 01 2024, 10:15 AM IST

कर्नाटक न्यूज। कर्नाटक में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की गई है। इस नए ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत के साथ ही ट्रैफिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने वाली है। इसका मकसद सड़क सुरक्षा को बढ़ाना और यातायात नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करना है। इसके तहत बेंगलुरु-मैसूर सड़क नेटवर्क जल्द ही ऐसे कैमरों से लैस होगा जो ट्रैफिक उल्लंघन का तुरंत पता लगाने में कारगार साबित होगा। ये कैमरे अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ ऑन-टाइम कार्रवाई करने में सक्षम बनाएंगे। इसके अलावा सरकार उल्लंघन के लिए फास्टैग के माध्यम से चालान जारी करने की योजना बना रही है।

Goodreturns.in की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रक्रिया को और अधिक आसान करने के लिए टोल गेटों को इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा जाएगा। ये यूनिफाइड यातायात का बिना रोक-टोक प्रवाह सुनिश्चित करेगा और वाहनों की कुशल निगरानी की सुविधा प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें: NEET-UG Exam Paper Leak केस में बिहार पुलिस के निशाने पर प्रयागराज के बाप-बेटे की जोड़ी

बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे रखी जाएगी सख्त निगरानी

बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस वे पर यातायात उल्लंघनों पर सख्ती से निगरानी रखने के लिए कैमरे और स्पीड गन लगाए जाने की योजना है। कर्नाटक पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने पर अंकुश लगाने के लिए पहले ही राज्य भर में 155 लेजर स्पीड गन और 800 एल्कोमीटर तैनात कर दिए हैं। ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा के ADGP आलोक कुमार ने घोषणा की है कि पूरा बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे 1 जुलाई तक नए सिस्टम से लैस हो जाएगा।

बेंगलुरु में कब पेश किया गया था ITMS सिस्टम?

इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) पहली बार 2022 में बेंगलुरु में पेश किया गया था, जिसमें 250 ऑटोमेटिक नंबर प्लेट की पहचान करने वाले कैमरे और 80 लाल बत्ती पहचान कैमरे पूरे मैसूर में 50 खास जगहों पर लगाए गए थे। इसमें लगभग लगभग रु. 8.5 करोड़ रुपये की लागत आई थी। इस नए सिस्टम को लेकर मैसूर शहर के लिए 4 करोड़ रुपये बांटे गए है। इसके अलावा पूरे मैसूर जिले के लिए 4.5 करोड़ जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: BJP नेता जेपी नड्डा ने CM ममता बनर्जी को WB से जुड़े वायरल वीडियो मामले पर घेरा, कहा- ‘दीदी का पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए अनसेफ’

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP LIVE: दिल्ली बाढ़ नियंत्रण कार्य योजना | Delhi Govt
PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत
Uttarakhand में फंसे कांवड़ियों के लिए भगवान बनकर पहुंची SDRF #Shorts
हाथरस हादसा: SIT ने जांच में किसको ठहराया जिम्मेदार? न्यायिक जांच आयोग की टीम भी पहुंचेगी
Assam Flood: असम में बाढ़ ने मचाई तबाही...52 लोगों की मौत, 21 लाख से ज्यादा प्रभावित