सार

देश के हेल्थ मिनिस्टर और बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल से जुड़ी भयावह वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ममता बनर्जी पर हमला किया है।

BJP health minister JP Nadda: देश के हेल्थ मिनिस्टर और बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल से जुड़ी भयावह वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ममता बनर्जी पर हमला किया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल से कल एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक आदमी एक औरत को सारे आम सैकड़ों लोगों के सामने छड़ी से मार रहा था। वहीं मौजूद सारे लोग तमाशा देख रहे थे। इस पर आज 1 जुलाई को जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल से एक भयावह वीडियो सामने आया है, जो उस क्रूरता की याद दिलाता है जो केवल धर्मतंत्रों में मौजूद है। इस मामले को बदतर बनाने के लिए। टीएमसी कैडर और विधायक इस काम को उचित ठहरा रहे हैं। चाहे संदेशखाली हो, उत्तर दिनाजपुर हो या कई अन्य स्थान, दीदी का पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए असुरक्षित है।

 

बता दें कि पश्चिम बंगाल से संबंधित वीडियो में अवैध संबंध के आरोपों में एक कपल को पीटा जा रहा है। इस मामले में बांस के डंडों के साथ कपल को पीटने वाले आदमी की पहचान ताजमुल उर्फ ​​जेसीबी के तौर पर हुई है, जो कथित तौर पर उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का रहने वाला है। वो तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता है। इस पर विपक्ष ने TMC को घेरने की कोशिश की है।

ये भी पढ़ें: अपनों के ही सामने बह गई 5 जिंदगीय, लोनावला में भुशी बांध के पास हुए हादसे में डूबे लोग, वीडियो वायरल

TMC विधायक ने दिया अजीबोगरीब बयान

मामले के तूल पकड़ने के बाद बंगाल पुलिस ने रविवार (30 जून) को TMC नेता ताजमुल उर्फ ​​जेसीबी के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस पूरे मामले पर TMC विधायक ने बेशर्मी की सारे हदें पार करते हुए अजीबो-गरीब बयान दिया। चोपड़ा के स्थानीय विधायक हमीदुल रहमान ने कहा कि महिला की हरकतें असमाजिक थीं। ये गांव का मामला है और पार्टी से इसका कोई संबंध नहीं है। इस बयान के बाद ममता बनर्जी की पार्टी बैकफुट पर आ गई है।

ये भी पढ़ें: पूर्व उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू के जन्मदिन पर PM मोदी ने दी बधाई, जानें ट्वीट कर क्या कुछ कहा?