Bridal Makeup में ब्यूटिशियन ने कुछ नया 'ट्राय' कर दिया, मैरिज का हुआ Pack Up और सूजा चेहरा लेकर दुल्हन ICU में भर्ती

कर्नाटक के हासन में एक ब्यूटीशियन का प्रयोग करना दुल्हन के लिए मुसीबत साबित हुआ। शादी से पहले मेकअप कराने पहुंची युवती मेकअप के साइड इफेक्ट से इतनी बुरी तरह प्रभावित हुई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 

बेंगलुरु(Bengaluru). कर्नाटक के हासन में एक ब्यूटीशियन का प्रयोग करना दुल्हन के लिए मुसीबत साबित हुआ। शादी से पहले मेकअप कराने पहुंची युवती मेकअप के साइड इफेक्ट से इतनी बुरी तरह प्रभावित हुई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने पूछताछ के लिए ब्यूटिशियन को हिरासत में लिया है।

Latest Videos

आरोप है कि ब्यूटिशियन ने एक्सपेरिमेंट के चलते अपनी शादी के लिए मेकअप करवाने वाली एक युवती का चेहरा खराब कर दिया। लिहाजा उसे इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती कराना पड़ा। हासन के अरसीकेरे टाउन में हुई यह घटना शुक्रवार(3 मार्च) को लाइट में आई। पुलिस के मुताबिक पीड़िता जजूर गांव की रहने वाली है। पीड़िता की शादी 10 दिन बाद होनी थी। इससे पहले उसने कस्बे के गंगाश्री हरबल ब्यूटी पार्लर एंड स्पा में अपना मेकअप करवाया था। लेकिन मेकअप के बाद पीड़िता का चेहरा सूजा हुआ, भद्दा और बदरंग हो गया।

ब्यूटीशियन गंगा ने पीड़िता को बताया था कि उसने नए तरह का मेकअप कर चेहरे पर लगाया है। मेकअप के बाद पीड़िता को एलर्जी हो गई। इस घटना के बाद उसकी शादी कैंसल करनी पड़ी है। इस मामले में अरसीकेरे सिटी पुलिस ने FIR दर्ज की है और मामले की जांच कर रही है। जिस पार्लर से पीड़िता ने मेकअप कराया था, वो एक हर्बल ब्यूटी पॉलर है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्यूटिशियन और लड़की दोनों ने नहीं सोचा था कि मेकअप का ये रियेक्शन होगा। लड़की भी मेकअप में नया ट्राय करने के लिए तैयार थी। लेकिन ऐसी एलर्जी बैठी कि उसकी हालत खराब हो गई। लड़की को तुरंत अस्पताल लेकर जाना पड़ा। कहा जा रहा है कि पीड़िता ने फाउंडेशन के शुरुआती अप्लाई करने के फौरन बाद स्टीम मशीन से भाप ली थी। इसके कुछ देर बाद ही उसका चेहरा काला पड़ गया और सूज गया। खुजली और जलन होने पर वो खबरा गई।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: तीसरे की हार और चौथे में मोदी व ऑस्ट्रेलिया के PM के सामने इज्जत बचाने अब विराट को 'रुद्राक्ष' से चमत्कार की आस

चोर हो या पुलिस; सबकी अवैध प्रॉपर्टी को मिट्टी में मिलाने चल पड़ा बुलडोजर, इसी रिसॉर्ट से चलती थी इस ASP की गुंडागर्दी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

2002 और 5 बम ब्लास्ट को लेकर मोदी ने बताया अपना दर्द
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो
पेशवाई