
कर्नाटक क्राइम न्यूज। कर्नाटक के कोलार जिले में बुधवार शाम को हुए एक दिल दहलाने वाली घटना का पता चला है। जहां शादी के महज चंद घंटों के बाद दुल्हे ने दुल्हन को मौत के घाट उतार दिया और बाद में खुद की भी जान ले ली। पुलिस ने बताया-"लिकिथा नाम की 19 वर्षीय एक नवविवाहित महिला की उसके 27 वर्षीय पति नवीन ने कथित तौर पर हत्या कर दी। मृतक कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) के चंबरसाबाहल्ली गांव के मैरिज हॉल में बड़ी ही धूमधाम से प्रेम विवाह हुआ था। समारोह के बाद जोड़े ने रिश्तेदारों के साथ कुछ समय बिताया।"
एंडरसन पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा-"नवीन ने लिकिथा समेत अन्य ससुराल वालों को अपने चाचा के घर ले गया। कुछ मिनट बाद दंपत्ति एक कमरे के अंदर गए और दरवाजा बंद कर दिया। अगले ही पल दोनों की चिल्लाने की आवाज लोगों को सुनाई दी। जैसे ही उन्होंने खिड़की से कमरे में देखा तो पाया नवीन लिकिथा पर चाकू से हमला कर रहा है। दरवाजा तोड़ने की कोशिश की गई। लेकिन समय रहते ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद कमरे के अंदर लोग घुसने में कामयाब हुए लेकिन काफी देर हो चुकी थी। रिश्तेदारों में खून से लथपथ लड़की और जख्मी युवक को ऑटो-रिक्शा की मदद से एल जलप्पा अस्पताल ले जाया गया।"
मामले की जांच में जुटी कोलार पुलिस
डॉक्टरों ने लिकिथा को मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर हालत में नवीन को आगे के इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां आज उसकी मौत हो गई। मामले पर पुलिस ने कहा-"उन्हें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि लड़ाई का कारण क्या था। कैसे नवीन अपने चाचा के घर पर चाकू लाने में कामयाब रहा।" बता दें कि युवक का शहर मे ही कपड़े का दुकान था। वहीं युवती ने अभी-अभी अपनी प्री-यूनिवर्सिटी शिक्षा पूरी की थी।
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड का चक्कर-पुलिस से टक्कर, कैसें 9th क्लास की लव स्टोरी में फंसा लड़का?
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.