देश को मिले 200 नये IPS: UP से सबसे ज्यादा 29 और 27 अफसर राजस्थान से, 37 को मिला होम कैडर, LIST देखें किन राज्यों में नये IPS

Published : Mar 04, 2023, 02:04 PM ISTUpdated : Mar 04, 2023, 03:04 PM IST
IPS

सार

इस साल यूपी के हिस्से में 19 और बिहार को 10 नये अफसर मिले हैं। देश को जो 200 नये आईपीएस अफसर मिले हैं, उनमें यूपी के 29 और राजस्थान के 27 अभ्यर्थी आईपीएस बने हैं। देखा जाए तो इस साल के आईपीएस अफसरों की सूची में यूपी और राजस्थान के अफसरों का दबदबा है।

नयी दिल्ली। सिविल सेवा परीक्षा 2021 (Civil Services Exam) के नतीजों के आधार पर 2022 बैच के आईपीएस अधिकारियों को कैडर आवंटित (IPS Cadre Allocation) किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी 200 नये आईपीएस अफसरों की लिस्ट में से लगभग 37 आईपीएस अफसरों (IPS Officers) को होम कैडर आवंटित किया गया है। इस साल यूपी के हिस्से में 19 और बिहार को 10 नये अफसर मिले हैं। देश को जो 200 नये आईपीएस अफसर मिले हैं, उनमें यूपी के 29 और राजस्थान के 27 अभ्यर्थी आईपीएस बने हैं। देखा जाए तो इस साल के आईपीएस अफसरों की सूची में यूपी और राजस्थान के अफसरों का दबदबा है।

​इन आईपीएस अफसरों को मिला होम कैडर

83 वीं रैंक पाने वाली शैलजा, 105 वीं रैंक पाने वाले संकेत कुमार, 146वीं रैंक पाने वाले अभिनव और 330 वीं रैंक पाने वाली साक्षी कुमार को बिहार कैडर​ मिला है। 123वीं रैंक कृतिका शुक्ला, 132वीं रैंक मयंक पाठक, 148वीं रैंक देवेश चतुर्वेदी, 16़4वीं रैंक विवेक तिवारी, 381वीं रैंक मनोज कुमार यादव, 508वीं रैंक गौतम राय, 413वीं रैंक आलोक कुमार को यूपी कैडर आवंटित किया गया है। 81 वीं रैंक पाने वाली ईशू अग्रवाल और 376 वीं रैंक पाने वाले हर्षित मेहार को छत्तीसगढ कैडर दिया गया है। मध्य प्रदेश के राहुल देशमुख, आदित्य पटले और मिनी शुक्ला को होम कैडर मिला है।

इन अफसरोंं को भी मिला होम कैडर

अमित आनन्द, वेदांत शंकर, नजीश उमर अंसारी को झारखंड कैडर।

महाराष्ट्र के अनिकेत हिरडे और वृष्टि जैन को होम कैडर मिला।

एनजे बेनाका प्रसाद को कर्नाटक, वी मनीषा को आंध्र प्रदेश।

चितारंजन और चैतन्य रेड्डी को तेलंगाना।

विशाल जांगीड़ और अजय सिंह राठौर को राजस्थान।

मधन सी और सतीश कुमार वी को तमिलनाडु।

इंजीनियर महेंद्र भाई और जयवीर गदवी को ​गुजरात।

अपर्णा ओ, अंजली और किरन पीबी को केरला।

ऋषभ भोला को पंजाब कैडर।

फैसल खान और उत्तम को हरियाणा कैडर आवंटित किया गया है।

यूपी और राजस्थान से सबसे ज्यादा अफसर

आईपीएस अफसरों की लिस्ट में इस साल यूपी और राजस्थान से सबसे ज्यादा अफसर हैं। उनमें आयुष जैन और प्रतिभा को गुजरात, दिनेश प्रताप सिंह राठौड़, मातेंद्र कुमार मीना और अन्नू टेटू को असम मेघालय, आयुष जाखड़ को एमपी, जीवन देवाशीष बेनीवाल और सिद्धार्थ बारवाल को महाराष्ट्र, माविश टाक, राजकुमार मीना और ईशान सोनी को यूपी और राहुल बंसल को छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया है। रोहन केशान को त्रिपुरा, रामकृष्ण सारण, सुलेखा जगरवाल और विकास मीना को एजीएमयूटी, अंशुल नागर को तमिलनाडु, जितेंद्र चौधरी को उत्तराखंड, आयुष यादव और गगन सिंह मीणा को हरियाणा, राजेश मीना को तेलंगाना, अजय कुमार मीना को गुजरात, शुभम मीना को झारखंड, अशोक मीना को पंजाब व हार्दिक मीना को केरल कैडर आवंटित किया गया है।

 

PREV

Recommended Stories

'दोस्त की गर्लफ्रेंड हो-मुझसे भी संबंध बनाओ', लड़की को यह SMS करने वाले यार को टुकड़ों में काटा
6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड