सुप्रीम कोर्ट से पहले गोवा में क्या करने गए थे राहुल गांधी, जानिए क्यों वायरल है ये तस्वीर?

Published : Aug 04, 2023, 03:30 PM ISTUpdated : Aug 04, 2023, 03:31 PM IST
 Rahul Gandhi brings home a puppy after Goa visit

सार

मोदी सरनेम केस (Modi surname case) में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत के बीच ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। राहुल गांधी गोवा की निजी यात्रा पर थे। इस दौरान वे तीन महीने के जैक रसेल टेरियर पिल्ला को अपने साथ दिल्ली ले आए। 

नई दिल्ली. मोदी सरनेम केस (Modi surname case) में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत क बीच ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। राहुल गांधी गोवा की निजी यात्रा पर थे। इस दौरान वे 'डॉग कैनल' पहुंचे। यहां से 3 अगस्त को तीन महीने के जैक रसेल टेरियर पिल्ला को अपने साथ दिल्ली ले आए। उन्होंने एक और पपी चुना। उसे बाद में उनके पास भेजा जाएगा।

राहुल गांधी वायरल न्यूज, डॉग लवर और मोदी सरनेम केस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार रात गोवा पहुंचे थे और गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी लौट आए। क्योंकि शुक्रवार को मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी। कोर्ट ने उन्हें मिली सजा पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा है कि जब तक अपील लंबित है, तब तक सजा पर रोक है। सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी की ओर से सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी और पूर्णेश मोदी की ओर से सीनियर वकील महेश जेठमलानी ने पैरवी की।

गोवा से राहुल गांधी ने खरीदा डॉग

उत्तरी गोवा के मापुसा शहर में अपने पति स्टेनली ब्रागांका के साथ कुत्तों का घर(dog kennel) चलाने वाली शिवानी पित्रे ने मीडियो को बताया कि राहुल गांधी एक पिल्ले को अपने साथ लेकर गए। उन्होंने एक और पिल्ले को चुना है, जिसे बाद में उनके पास भेजा जाएगा। पित्रे ने कहा कि गांधी ने पिल्ले के बारे में पूछताछ करने के लिए पहले अपने प्रतिनिधि को भेजा था। वह खुद उसे ले जाने से पहले उसे देखना चाहते थे।

कांग्रेस नेता गुरुवार सुबह करीब 9 बजे उत्तरी गोवा के मोपा स्थित मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते में मापुसा में आश्रय स्थल पहुंचे थे। हवाईअड्डे के लिए रवाना होने से पहले गांधी थोड़े समय के लिए कैनल में रुके। आश्रय गृह के दौरे के दौरान गांधी ज्यादातर समय कुत्तों के साथ खेलने में व्यस्त रहे। राहुल गांधी ने बुधवार रात एक होटल में गोवा के विधायकों और गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर सहित कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें

मोदी सरनेम केस: सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत, सजा पर लगी रोक

कौन हैं रोहिंग्या मुसलमान, जिन पर लगा है नूंह दंगे भड़काने का इल्जाम?

PREV

Recommended Stories

6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड
Rs 1.11 लाख से सीधे Rs 3.45 लाख: आखिर किस राज्य ने MLA की सैलरी बढ़ गई इतनी ज्यादा और क्यों?