नेताओं ने घोटाला किया और पैसा फिल्म कलाकारों पर लुटा दिया, लेकिन जब एक्टर ने ED का नाम सुना, तो 'डायलॉग' भूल गया

पश्चिम बंगाल के विभिन्न सरकारी स्कूलों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती में करोड़ों रुपये के घोटाले की आय का एक बड़ा हिस्सा टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन्वेस्ट किए जाने का आरोप है।

Amitabh Budholiya | Published : Mar 18, 2023 4:46 AM IST / Updated: Mar 18 2023, 10:56 AM IST

18

कोलकाता. कुछ समय पहले तक फिल्मों में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगने की खबरें आती रहती थीं, लेकिन पिछले कुछ सालों में नेताओं की काली कमाई भी इसमें खपाई जा रही है। पश्चिम बंगाल के विभिन्न सरकारी स्कूलों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ की भर्ती में करोड़ों रुपये के घोटाले की आय का एक बड़ा हिस्सा टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन्वेस्ट किए जाने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate-ED) ने स्पेशल प्रिवेंशन मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट(PMLA) कोर्ट में 17 मार्च को यह खुलासा किया। इसमें दावा किया गया कि घोटाले की बड़ी रकम टॉलीवुड के कई एक्टर्स और एक्ट्रेस के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई। इसमें बोनी सेन गुप्ता उर्फ अनुप्रियो सेनगुप्ता का नाम भी सामने आया है।

28

ईडी के वकील फिरोज एडुल्जी ने PMLA कोर्ट को बताया कि निष्कासित और गिरफ्तार युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता कुंतल घोष के दो बैंक अकाउंट से टॉलीवुड के कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को 6.50 करोड़ रुपये तक की राशि ट्रांसफर की गई थी।

38

ऐसे ही एक टॉलीवुड अभिनेता बोनी सेनगुप्ता उर्फ ​अनुप्रियो सेनगुप्ता ने एक वाहन खरीदने के लिए कुंतल घोष से 40 लाख रुपये लेने की बात स्वीकार की थी। हांलाकि 16 मार्च की देर शाम वह यह रकम ईडी को पहले ही लौटा चुके थे। हालांकि पूछताछ के दौरान उन्हें समझ नहीं आया कि क्या जवाब दें।

48

हालांकि कुंतल घोष से पैसा पाने वाले किसी भी अन्य अभिनेता या अभिनेत्री ने इस मामले में अपनी बात नहीं रखी है। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी आने वाले दिनों में उन्हें पूछताछ के लिए तलब करेंगे।
 

58

ईडी के वकील ने कहा कि इतनी बड़ी रकम के स्रोत के बारे में बार-बार पूछने के बावजूद कुंतल घोष इस मामले में कोई निश्चित जवाब नहीं दे पाए।

68

यहां तक कि स्पेशल कोर्ट के जज को भी कुंतल घोष के वकील से यह कहते हुए सुना गया कि उनके मुवक्किल को अपने बैंक खाते में बेहिसाब धन के सोर्स का खुलासा करना चाहिए। जज ने कहा, "अगर कोई अवैध तरीकों से 5 करोड़ रुपये कमाता है और फिर 2 करोड़ रुपये पर टैक्स चुकाता है, तो पूरा पैसा लीगल नहीं हो जाता है।"

78

इस बीच, ईडी ने कुंतल घोष के 10 बैंक खातों और एक अन्य निष्कासित और गिरफ्तार युवा तृणमूल नेता शांतनु बंदोपाध्याय के 15 बैंक खातों को पहले ही फ्रीज कर दिया है, जहां से कई करोड़ रुपये के लेनदेन का ईडी के अधिकारियों ने पता लगाया था। 

यह भी पढ़ें-कभी UPSC एग्जाम देने वालों की Dream Girl थीं IAS पूजा सिंघल: कोयले की दलाली में इतने 'नोट' छापे कि रुक ही नहीं रहे ED के 'छापे'
 

88

यह मामला शिक्षक भर्ती घोटाला (Teacher Recruitment Scam) जुलाई, 2022 में मीडिया की हेडलाइन बना था। तब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी और मंत्री रहे पार्थ चटर्जी और उनकी मित्र अर्पिता मुखर्जी के यहां पड़ी ED की रेड में 50 करोड़ से अधिक कैश और 5 किलो सोना मिला था। 

यह भी पढ़ें-Black धन-दे दनादन: नेताओं, उनके 'खास' और IAS के पास इतना पैसा कि हमारीं 7 पुश्तें भी दोनों हाथों से खर्च करें, तो भी खत्म न हो

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos