- Home
- States
- Jharkhand
- कभी UPSC एग्जाम देने वालों की Dream Girl थीं IAS पूजा सिंघल: कोयले की दलाली में इतने 'नोट' छापे कि रुक ही नहीं रहे ED के 'छापे'
कभी UPSC एग्जाम देने वालों की Dream Girl थीं IAS पूजा सिंघल: कोयले की दलाली में इतने 'नोट' छापे कि रुक ही नहीं रहे ED के 'छापे'
मनरेगा घोटाले में मनी लांड्रिंग की जांच को आगे बढ़ाते हुए ED ने 3 मार्च को हजारीबाग निवासी मोहम्मद अजहर अंसारी के घर छापा मारा। इस दौरान निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के केस से जुड़े 3 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं।
| Published : Mar 04 2023, 01:53 PM IST / Updated: Mar 04 2023, 02:21 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
रांची. यह तस्वीर झारखंड की तेजतर्रार IAS पूजा सिंघल (Jharkhand IAS Pooja Singhal) की है, जिनकी कभी तूती बोलती थी। लेकिन आज हालात ये हैं कि उन्हें मुंह छुपाना पड़ रहा है। मनरेगा घोटाले में मनी लांड्रिंग की जांच के दौरान ED की गिरफ्त में आईं निलंबित IAS भ्रष्टाचार के दलदल में कथित तौर पर इस कदर धंस चुकी हैं कि फिर से मीडिया की खबरों में हैं। 3 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हजारीबाग निवासी मोहम्मद अजहर अंसारी के घर पर छापे के दौरान पूजा सिंघल के केस से जुड़े 3 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। ईडी सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद अजहर अंसारी प्राइवेट कंपनीज के एक ग्रुप को कंट्रोल करते हैं। यह छापा कैप्टिव कोल कंजप्शन केस की जांच को आगे बढ़ाते हुए मारा गया। ईडी सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में झारखंड स्टेट मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (JSMDC) के पूर्व कोयला एवं बालू प्रभारी अशोक कुमार सिंह के यहां भी छापेमारी की गई।
अब ये बात जानें: राज्य सरकार 2007 में केंद्र सरकार की अंडरटेकिंग कंपनियों की कोल माइन्स के माध्यम से छोटे और मध्यम इंटरप्राइजेज को सस्ते दरों पर कोयला उपलब्ध कराने की नीति लाई थी। JSMDC ऐसे छोटे और मध्यम उद्यमों को कोयले की आपूर्ति के लिए नोडल एजेंसी बन गई।
14 जगहों पर छापेमारी हुई थी: 3 मार्च को झारखंड में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी हुई। रांची और हजारीबाग में 14 स्थानों पर छापेमारी की गई। 5 मई, 2022 में ED ने मनरेगा फंड के कथित गबन और अन्य आरोपों से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में झारखंड खनन सचिव पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था।
5 मई, 2022 की रेड में उनके करीबी CA के घर से 19.31 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। तब पूजा सिंघल के CA सुमन कुमार ने माना था कि 17 करोड़ रुपए कैश उनके हैं, जिन्हें वो अगले फाइनेंशियल ईयर में दिखाने वाले थे। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स
पूजा सिंघल 2000 बैच की अधिकारी हैं। कम उम्र में यह मुकाम पाने के बाद पूजा सिंघल का नाम 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में भी दर्ज किया गया था। पूजा सिंघल के बाद उनके पति भी अभिषेक झा भी मुश्किल में हैं। उन पर कोर्ट के आदेश के बाद रांची के बरियातु थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। अभिषेक पर 90 लाख रुपए ठगी का आरोप है।
पूजा सिंघल की पहली शादी IAS राहुल पुरवार से हुई थी। वे भी झारखंड कैडर के ही अफसर हैं। पूजा की पहली शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली। पहली शादी टूटने के बाद पूजा सिंघल की पहचान ऑस्ट्रेलिया के कस्टम विभाग में काम कर रहे अभिषेक झा से हुई। अभिषेक मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। फेसबुक पर शुरू हुई दोनों की दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई।