तिहाड़ जेल से आएगी काला जठेड़ी की बारात, लेडी डॉन से शादी करने मिली 6 घंटे की मोहलत

तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर काला जेठड़ी को शादी करने के लिए महज 6 घंटे की मोहलत मिलेगी। इस दौरान उसे शादी कर वापस जेल लौटना पड़ेगा।

subodh kumar | Published : Mar 7, 2024 11:22 AM IST

दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी होने जा रही है। ये शादी पुलिस के पहरे में होगी। हैरानी की बात तो यह है कि इस शादी में रिश्तेदारों की जगह भी पुलिस वाले ही नजर आएंगे। काला जठेड़ी को शादी के लिए महज 6 घ्ज्ञंटे की मोहलत दी जा रही है। इसके बाद उसे फिर जेल की सलाखों के पीछे जाना होगा।

12 मार्च को होगी शादी

दिल्ली के एक हॉल में 12 मार्च को कुख्यात गैंगस्टर और लेडी डॉन की शादी होने जा रही है। जहां शादी हो रही है वह हॉल जेल से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित है। चूंकि एक तरफ लेडी डॉन तो दूसरी तरफ कुख्यात गैंगस्टर होने के कारण पु​लिस को इनकी शादी करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में कोई गड़बड़ी नहीं हो इसलिए पुलिस ने भी अपनी बेस्ट टीम को इस काम में लगाया है।

हथियारों से लैस होंगे पुलिसवाले

शादी के बाद 13 मार्च को जठेड़ी गांव में लेडी डॉन यानी दुल्हन की गृह प्रवेश की रस्म होगी। इस दौरान पुलिसवाले आधुनिक हथियारों से लैस होंगे। पुलिस ने एक विशेष टीम भी बनाई है। जो किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने में सक्षम हो।

एनआईए की टीम की रहेगी नजर

कुख्यात गैंगस्टर और लेडी डॉन की शादी में एनआईए की टीम की भी पूरी नजर रहेगी। क्योंकि संभावना व्यक्त की जा रही है कि जिस प्रकार के ये गैंगस्टर है। वैसे में कभी भी कुछ ही हरकत हो सकती है। जठेड़ी के दुश्मन भी बहुत है। वे भी हमला कर सकते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि खुद काला जठेड़ी को जेल से बाहर लाने के बाद उसे सुरक्षित वापस जेल तक पहुंचाना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि उसके भागने की संभावना भी है।

यह भी पढ़ें: UP में 13 हजार मदरसों को बंद करने की सिफारिश, SIT ने योगी सरकार को सौंपी रिपोर्ट

शादी वाले हॉल में भी सुरक्षा के इंतजाम

जिस हॉल में काला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी होने जा रही है। वहां भी सुरक्षा का बहुत ध्यान रखा जाएगा। यहां हर आनेजाने वाले की चेकिंग होगी। इस शादी में कई गैंगस्टर और काला जठेड़ी के रिश्तेदार शामिल होंगे। उनकी भी लिस्ट लेकर पुलिस जांच कर रही है। ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो।

यह भी पढ़ें: 30 लाख जाब , हर युवा को एक लाख सालाना, पेपर लीक के लिए नया कानून, जानिये राजस्थान में राहुल गांधी ने क्या-क्या कहा...

Share this article
click me!