अफसर ने मांगा पानी...चपरासी ने पिला दिया यूरिन, शर्मनाक है ओडिशा की ये घटना

Published : Aug 01, 2025, 05:48 PM ISTUpdated : Aug 01, 2025, 06:05 PM IST
odisha news

सार

Odisha Shocking News : ओडिशा के गजपति जिले की पुलिस ने एक ऐसे चपरासी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने ही ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के अफसर को पानी की जगह पेशाब पिला दिया। इंसनियत को शर्मसार देने वाली इस घटना ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं।

Odisha News : ओडिशा के गजपति जिले से इंसनियत को शर्मसार देने वाला ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सच्चाई और विश्वास का गला घोंट दिया है। यहां एक चपरासी ने अपने ही सीनियर सर को पानी की जगह पेशाब पिला दिया। सच का पता चलते ही आरोपी के खिलाफ शिकायत की गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग का है मामला

दरअसल, चौंकाने वाली यह घटना 23 जुलाई की रात की है। जहां ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग (RWSS) में कार्यरत असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गुरु प्रसाद पटनायक और चपरासी सुभाष चंद्र बेहेरा देर रात तक दफ्तर का काम निपटा रहे थे। इसी दौरान अधिकारी ने पानी मांगा तो चपरासी ने यूरिन वाली बोतल थमा दी। कमरे में अंधेरा होने की वजह से अफसर बोतल ठीक से देख नहीं पाए और पानी की जगह पेशाब को पी लिया।

यूरिन पीते ही अफसर की बिगड़ गई तबीयत

जब यूरिन पीते ही एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की तबीयत बिगड़ने लगी, तो उन्हें कुछ शक हुआ और इसी दौरान उन्हें बोतल से पेशाब जैसी गंद आई। इसके बाद उन्होंने जब जांच की तो बोतल में पानी नहीं यूरिन ही था। अधिकारी के गले में इंफेक्शन हो गया। तुरंत उनको बर्हामपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित अफसर ने ह़ॉस्पिटल से ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उदयगिरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चपरासी सुभाष चंद्र बेहेरा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। फिलहल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर आरोपी ने इतना शर्मनाक कदम किस वजह से उठाया। क्या वह अफसर से कोई बदला लेना चाहता था? या फिर उसे कोई मानसिक बीमारी है?

गाजियाबाद में पेशाब में आंटा गूंथकर रोटी बनाती थी नौकरानी

बता दें कि ओडिशा की इस घटना से यूपी गाजियाबाद की वो शर्मनाक घटना याद आ गई है, जहां एक नौकरानी मालिक के परिवार को पेशाब में आंटा गूंथकर रोटी बनाकर खिलाती थी। यह मामला उस दौरान पता चला था जब रियल एस्टेट कारोबारी के परिवार के सदस्यों को लीवर की बीमारी हुई। पीड़ित परिवार ने जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो चौंकने वाला खुलासा हुआ, आरोपी महिला कई दिनों से यह शर्मनाक काम कर रही थी। वह रोजाना खाना बनाते वक्त अपने पेशाब का इस्तेमाल करती थी। महिला कारोबारी के घर में 8 साल से काम कर रही थी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

असम में CAA का साइलेंट असर! बांग्लादेशी मूल के 2 लोगों को नागरिकता, चौंकाने वाला खुलासा
रेड, रिश्वत और रुतबा: IPS से मेयर तक! आखिर कौन हैं रेड श्रीलेखा?