हिमाचल में जल प्रलय: 1239 सड़कें बंद, 2577 ट्रांसफार्मर ठप, लोगों तक ड्रोन से पहुंचाई जा रहीं दवाएं

हिमाचल में जारी बारिश और बाढ़ के बाद जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। इस बीच तमाम जगहों से जनहानि की खबरें भी सामने आ रही हैं। जलप्रलय के बीच प्रदेश में तकरीबन 1239 सड़कें बाधित हैं। इसी के साथ कई जगहों पर बिजली आपूर्ति भी ठप है।

Himachal Pradesh Rain: हिमाचल में कई दिनों से जारी लगातार बारिश और बाढ़ के कहर के बाद सभी ओर हाहाकार मचा हुआ है। आंकड़ों की बात की जाए तो महज 2 दिन में 21 लोगों की जान गई है। सोमवार को 8 लोगों की मौत हुई जबकि 6 उफनाती नदी और नालों में बह गए। आपको बता दें कि मानसून 24 जून को हिमाचल पहुंचा था। इसके बाद से यह कुल 63 लोगों की जान ले चुका है। भूस्खलन के चलते मंगलवार की सुबह तक तकरीबन 1239 सड़कें यातायात के लिए बाधित थी। इस बीच 2577 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं जिनके चलते बिजली आपूर्ति भी बाधित है। रिपोर्टस के अनुसार शिमला में सर्वाधिक 581, मंडी में 200, चंबा में 116, सिरमौर में 101, हमीरपुर और लाहौल-स्पीति में 97-97 सड़के बंद पड़ी हुई हैं। इसी के साथ 1400 से अधिक जल आपूर्ति की योजनाएं भी बंद पड़ चुकी हैं। 

श्रीखंड महादेव की पवित्र यात्रा हुई स्थगित 
बारिश और बाढ़ के चलते ही श्रीखंड महादेव की पवित्र यात्रा को भी स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इस बीच जो यात्री रास्ते में फंसे हैं या टेंट में मौजूद हैं उन्हें वापस लाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि मौसम साफ होते ही इन्हें वापस लाया जाएगा। वहीं मंडी में भी पर्यटकों के फंसे होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि लगघाटी के फलाण में बादल फटने की वजह से 100 बीघा जमीन भी बह गई है।  

ड्रोन के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जा रही दवाई 
लगातार जारी इस जल प्रलय के बीच में नाहन में गिरी नदी के बीच जो लोग टापू पर फंसे हैं उन्हें सुरक्षित निकालने को लेकर अभियान जारी है। वहीं इसमें से कुछ लोगों के बीमार होने की जानकारी भी मिल रही है। बीमार लोगों के लिए हिमालय सर्वेइंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पांवटा साहिब की मदद से ड्रोन के माध्यम से दवाएं गिराई जा रही हैं। 

ये नेशनल हाईवे हो चुके हैं बंद 
बताया जा रहा है कि जलप्रलय के चलते मनाली-लेह, कालका-शिमला, कोकसर, लोसर, काजा, चंडीगढ़-मनाली, कुल्लू-आनी, चंबा-भरमौर, मंडी-ऊना सुपर हाईवे, समदो-काजा- लोसर, दराचा-शिकुंला, उदयपुर-तिंदी-पांगी, शिमला-हाटकोटी-रोहड़ू आदि हाईवे बंद हो गए हैं। 

हिमाचल में बाढ़ का कहर: रेत के टीले की तरह पानी में समा गया चरनिया ब्रिज, 'चला गया-चला गया' चीखते रहे लोग

01:31अब क्या करेंगे बांग्लादेश के लोग? त्रिपुरा में न मिलेगा इलाज न खाने को खाना02:13कौन हैं 'दिल्ली चलो' का नारा देने वाले किसान? क्या हैं 6 प्रमुख मांगे04:52'गैंगस्टर्स के कब्जे में दिल्ली' केजरीवाल ने बताया क्यों गिरफ्तार हुए MLA नरेश01:43हिमाचल में स्टाफ तक पहुंचा CM सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश02:40'2026 में सत्ता में आई BJP तो...', घुसपैठ को लेकर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान01:29Cyclone Dana: 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द और स्कूल बंद, बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट01:25चेन्नई में बारिश ने मचाया हाहाकार, सड़कों पर भरा पानी और स्कूल भी बंद - Video04:42'40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं नेहरू और अब्दुल्ला' अमित शाह ने गिनाए कई गुनाह01:42अब क्या करेंगी CM आतिशी? अरविंद केजरीवाल के सामने होगी असली 'अग्निपरीक्षा'01:36फर्स्ट मीटिंग में ही CM आतिशी ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी