'गैंगस्टर्स के कब्जे में दिल्ली' केजरीवाल ने बताया क्यों गिरफ्तार हुए MLA नरेश
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने आप विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी को लेकर भी बयान दिया।
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि राजधानी में डर का माहौल है। महिलाएं और व्यापारी सभी डरे हुए हैं। कानून व्यवस्था बद से बदतर हालत में पहुंच गई है। पूर्व सीएम ने कहा कि 'दिल्ली में गैंगस्टरों का कब्ज़ा, केजरीवाल जी ने सवाल उठाया तो उन्हीं पर हमला करवा दिया। व्यापारियों के पास फिरौती की कॉल आती है। उनकी दुकानों के बाहर गोलियां चल रही हैं। महिलाओं के साथ छेड़खानी, अपहरण, रेप और हत्याएं हो रही हैं। मैंने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया तो अमित शाह जी ने कल मुझपर ही हमला करा दिया।'