'2026 में सत्ता में आई BJP तो...', घुसपैठ को लेकर अमित शाह ने दिया बड़ा बयान
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसी के साथ दावा भाजपा के राज्य में सत्ता में आने पर अवैध घुसपैठ पर लगाम लगा दी जाएगी।
पेट्रापोल भूमि बंदरगाह पर नए यात्री टर्मिनल भवन और कार्गो गेट का उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने भ्रष्टाचार के मामले पर टीएमसी पर निशाना साधा और जमकर आलोचना भी की। इस दौरान लोगों से 2026 में राजनीतिक बदलाव की मांग करते हुए कहा गया कि घुसपैठ पर पूरी तरह से लगाम लगा दी जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में शांति तभी आ सकती है जब अवैध घुसपैठ को पूरी तरह से रोक दिया जाए। टीएमसी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि राज्या में भ्रष्टाचार और कानूनी व्यवस्था की बिगड़ी हुई स्थिति विकास और शांति में रुकावट पैदा कर रही है।