सूरत में फिल्मी स्टाइल में बैंक डकैती: लुटेरों ने 5 मिनट में लूटे 14 लाख रुपए, चाहकर भी कर्मचारी कुछ नहीं कर सके

Published : Aug 12, 2023, 05:24 PM ISTUpdated : Aug 12, 2023, 05:37 PM IST
surat bank news

सार

गुजरात के सूरत जिले में 5 बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बैंक लूट ली। फिल्मी अंदाज में आए लुटरों ने महज 5 मिनट के अंदर ही 13 लाख रूप की लूट कर डाली। 

सूरत. गुजरात के सूरत जिले में फिल्मी अंदाज में एक बड़ी लूट हो गई। जैसे ही सुबह बैंक खुला तो पांच बदमाश चेहरे पर हेलमेट लगाए दनादन अंदर घुसे और पिस्तौल की नौक पर सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद 5 मिनट के अंदर लुटेरों ने 14 लाख कू लूट कर ली। वहीं खबर लगते ही क्राइम ब्रांच के अफसर और लोकल पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी गई। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी खंगालकर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

बंदूक लहराते हुए बैंक में घुसे थे पांचों बदमाश

दरअसल, दिनदहाड़े बैंक लूट की यह घटना सचिन के वांज गांव में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हुई। जहां पांच अज्ञात बदमाश हेलमेट लगाकर दो बाइक पर सवार होकर आए थे। उनके हाथों में हथियार थे, पांचों अपनी बंदूक लहराते हुए अंदर घुसे और बैंक कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर बंधक लिया। इसके बाद 14 लाख की लूट कर भाग गए।

सूरत रेड अलर्ट...बाहर जाने वाले वाहनों की चेंकिग शुरू

बता दें कि लूट के घटना के दौरान लुटेरों के बैंक में घुसने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस ने सूरत शहर और आसपास के जिलों में रेड अलर्ट और नाकाबंदी कर दी। इसके साथ ही शहर से बाहर जाने वाले सड़कों पर वाहन चेंकिग शुरू कर दी गई। इतना ही नहीं आरोपियों तक पहुंचने के लिए बैंक में लगे सभी सीसीटीवी और सर्विलांस टीमों को काम सौंपा गया है। 

एसओजी, पीसीबी, क्राइम ब्रांच की टीम कर रहीं जांच

बता दें कि सूरत या गुजरात में दिनदहाड़े बैंक लूट की यह कोई पहली घटना नहीं थी। इससे पहले भी ऐसी लूट के मामले सामने आ चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले सूरत जिले में जिला सहकारी बैंक को लूटने के लिए भी इसी तरह का तरीका अपनाया गया था। लेकिन अब इस घटना के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है। लूटकांड की जांच में एसओजी, पीसीबी, क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगे की जांच की है।

 

यह भी पढ़ें-गजब! 11 साल पुराने मामले में कोर्ट में हुई भैंस की पेशी, दिनभर रही चर्चा

 

PREV

Recommended Stories

'दोस्त की गर्लफ्रेंड हो-मुझसे भी संबंध बनाओ', लड़की को यह SMS करने वाले यार को टुकड़ों में काटा
6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड