सूरत के 2 परिवारों की 85 साल की दोस्ती! जहां कायम है 4 पीढ़ियों का अटूट रिश्ता! जानिए पूरी कहानी!

Published : Aug 04, 2025, 09:54 AM IST
85 years of friendship between two families

सार

Incredible Legacy: 1940 के गांधी आंदोलन से जन्मी सूरत के दो परिवारों की दोस्ती, वक्त के हर तूफान से गुजरकर आज चौथी पीढ़ी में भी ज़िंदा है। यह कहानी है एक ऐसे रिश्ते की, जो न खून का है, न मजबूरी का-बस दिलों की डोर से बंधा एक अमर बंधन है।

Surat Family Friendship: ऐसी दुनिया में जहां दोस्ती अब चैट बॉक्स तक सिमट गई है, क्या वाकई कोई रिश्ता समय, मौत और हालात की सीमाओं से परे जा सकता है? सूरत के भटार इलाके में बसे 'मैत्री' नामक एक बंगले में इसका जवाब मिलता है-एक दोस्ती जो 1940 में शुरू हुई और आज चौथी पीढ़ी में भी उतनी ही मजबूत है।

1940 में शुरू हुई दोस्ती का सफर 

सूरत के सागरमपुरा में रहने वाले दो किशोर-बिपिन देसाई और गुणवंत देसाई ने एक सरकारी स्कूल में दोस्ती की शुरुआत की। स्कूल की घंटियों से लेकर घर के खाने और सपनों की बातों तक, दोनों की जिंदगियाँ एक-दूसरे में घुल-मिल गईं।

गांधी आंदोलन बना दोस्ती की कसौटी 

1942 में जब भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ, तो इन दोनों दोस्तों ने निडर होकर अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पर्चे बाँटना हो या जेल जाना—इनका साथ कभी नहीं टूटा। यहीं से शुरू हुआ वो भरोसा, जो आज तक कायम है।

साथ-साथ खेती से लेकर बिज़नेस तक 

आज़ादी के बाद दोनों पुणे के कृषि विश्वविद्यालय से पढ़कर लौटे और फिर शुरू हुआ जीवन का असली सफर। खेती, डेयरी, ठेकेदारी और अन्य व्यवसायों में इनका साझा हाथ रहा। साझेदारी इतनी गहरी थी कि कभी विवाद तक नहीं हुआ।

दोस्ती जो बन गई पारिवारिक विरासत 

अब बिपिन और गुणवंत के बेटों ने भी यह दोस्ती आगे बढ़ाई। अब उनके पोते और परपोते भी ‘मैत्री’ बंगले में रहते हैं और एक ही परिवार की तरह त्योहार, शादी-ब्याह और हर कठिनाई को साथ में जीते हैं।

क्या आपकी दोस्ती भी बन सकती है अमर? 

इस कहानी से एक बड़ा सवाल उठता है-क्या आज के जमाने में भी कोई रिश्ता इतना मजबूत हो सकता है? जवाब है हां-अगर उसमें भरोसा, समर्पण और साझी परंपराएं हों। सूरत के इन दो परिवारों की कहानी हमें यही सिखाती है। ‘मैत्री’ बंगला सिर्फ एक इमारत नहीं, एक विरासत है। सूरत के इस अनसुने रिश्ते ने साबित कर दिया कि सच्ची दोस्ती न तो समय की मोहताज है, न परिस्थितियों की और न ही मृत्यु की।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

असम में CAA का साइलेंट असर! बांग्लादेशी मूल के 2 लोगों को नागरिकता, चौंकाने वाला खुलासा
रेड, रिश्वत और रुतबा: IPS से मेयर तक! आखिर कौन हैं रेड श्रीलेखा?